Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
31 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,003.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1845.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16507 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16430 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16676 फिर 16768 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
31 मई के कारोबार में पिछले 4 कारोबारी सत्रों में पहली बार गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज, चुनिंदा फार्मा और आईटी शेयरों में दबाव के चलते कल बाजार करीब 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कारोबार में अंत में Sensex 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 2100 अंकों से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। निफ्टी कल 77 अंक गिरकर 16,584.5 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक इनसाइडर बार यानी डोजी जैसा पैटर्न बनाया था।
ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो कल Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.13 गिरकर बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 इंडेक्स 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
कोटक सिक्योरिटी के श्रीकांत चौहान का कहना है कि कल ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफा वसूली की वजह से सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे। नतीजों के मौसम के खत्म होने के साथ ही ट्रेडर्स बाजार की दिशा तय करने के लिए नए ट्रिगर की तलाश में हैं। तकनीकी नजरिए से देखें तो आज डेली चार्ट पर बने डबल टॉप फॉर्मेशन और डोजी कैंडलस्टिक फॉर्मेशन से बाजार में वर्तमान स्तर से और गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। अब नियर टर्म में निफ्टी के लिए 16,700 और BSE सेंसेक्स के लिए 55,925 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़ता है तो ये नीचे की तरफ 16,450 और 16,400 तक जा सकता है। अगर सेंसेक्स अपना सपोर्ट तोड़ता है तो वो 54,900-54,700 की तरफ जा सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16,700 और सेंसेक्स 55,925 के ऊपर जाता है तो इसमें हमें और तेजी नजर आती दिखेगी।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16507 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16430 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16676 फिर 16768 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35224 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34960 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35817 फिर 36146 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
17500 की स्ट्राइक पर 21.83 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 21.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 14.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17300 पर भी 89500 कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16200 और फिर 16800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 38.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 31.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15000 की स्ट्राइक पर 23.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
16000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 5.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16500 पर भी 2.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15600 पर 59550 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
15100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16300 और फिर 15500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Ambuja Cements, Kotak Mahindra Bank, ICICI Prudential Life Insurance, Godrej Consumer Products और Havells India के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
31 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,003.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1845.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
1 जून को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
46 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 46 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें BB India,Astral,Max Financial Services,Vedanta और MCX India के नाम शामिल हैं।
34 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Nifty Financial,Jubilant Foodworks,Nifty,BPCL और Whirlpool of India के नाम शामिल हैं।
55 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 55 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें AU Small Finance Bank, Aarti Industries, L&T Technology Services, Apollo Tyres और Metropolis Healthcare के नाम शामिल हैं।
62 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें NTPC, Apollo Hospitals Enterprises, Shriram Transport Finance, Tata Consumer Products, और HDFC AMC के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)