17 जनवरी को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि इस उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी 3 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद रहने में कामयाब रहे। सेसेंक्स करीब 90 अंक की बढ़त के साथ 61,300 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 18,308 के स्तर पर बंद हुआ जो 19 अक्टूबर 2021 के बाद का ऊपरी स्तर है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कल के कारोबार में Exide Industries और ICICI Pru एफएंडओ सेगमेंट के तीसरे और चौथे सबसे बड़े गेनर रहे थे। Exide Industries कल 4.95 फीसदी की बढ़त के साथ 182.50 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं ICICI Pru 4.15 फीसदी की बढ़त के साथ 615.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
इसी तरह Adani Green Energy ने 8.09 फीसदी की बढ़त के साथ 1,835.30 रुपये पर बंद होने पर पहले इंट्राडे में 1,854 रुपये का फ्रेश रिकॉर्ड हाई बनाया था जबकि Raymond ने 15 फीसदी की बढ़त के साथ 782.15 रुपये पर बंद होने के पहले इंट्राडे में 793.60 रुपये का अपना नया 52 वीक हाई बनाया था। वहीं HFCLभी कल जोरदार एक्शन में था। कारोबार के अंत में यह स्टॉक 4.90 फीसदी की बढ़त के साथ 96.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर अब क्या है GEPL Capital के मलय ठक्कर की राय
HFCL - यह स्टॉक अभी भी मिड टर्म अपट्रेन्ड में बना हुआ है। जिनके पास यह शेयर है वह इसमें बने रहें और 115 रुपये फिर उसके बाद 130 रुपये के टार्गेट के लिए धीरे-धीरे और खरीदारी करें। स्टॉक के लिए 85 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
ICICI Pru- इस स्टॉक में भी तेजी का ट्रेन्ड कायम है। जिनके पास यह स्टॉक वह इस स्टॉक में बने रहें। आगे इस स्टॉक में 680 रुपये और उसके बाद 725 रुपये का लेवल भी हासिल होता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 690-600 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
Exide Industries- इस स्टॉक में भी शॉर्ट टर्म के नजरिए से पॉजिटीव संकेत नजर आ रहे है । जल्द ही यह स्टॉक हमें 200-210 की तरफ जाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 177 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है। निवेशक 200 रुपये के आसपास इस स्टॉक में मुनाफावसूली करना चाहें तो कर सकें।
Adani Green Energy- इस स्टॉक में भी बुलिश ट्रेन्ड कायम है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें। जल्द ही हमें इसमें 2,153- 2,498 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है। लेकिन डेली क्लोजिंग बेसिस पर 1,700 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं।
Raymond- जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रह सकते हैं। जल्द ही इस स्टॉक में 868 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है। इसके बाद यह 868 रुपये के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर हमें इसमें 1150 रुपये का लेवल भी मुमकिन नजर आ रहा है। इस स्टॉक में डेली क्लोजिंग बेसिस पर 710 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं।