Trade Spotlight-आज कमाई के लिए इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, स्किपर और मैन इंडस्ट्रीज में क्या हो आपकी ट्रेडिंग रणनीति

मैन इंडस्ट्रीज के शेयर ने मध्यम अवधि के करेक्शन के बाद 70 रुपये पर सपोर्ट लेते हुए तेजी से बाउंस बैक किया है

अपडेटेड May 13, 2022 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक 114 रुपये के ऊपर कारोबार करता है तो इसमें 130-138 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

मंदड़ियों ने  कल यानी गुरूवार 12 मई को दलाल स्ट्रीट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। अमेरिकी मुद्रास्फीति उम्मीद से ज्यादा रहने के कारण वैश्विक रूप से गिरावट देखने को मिली। फेडरल रिजर्व द्वारा पॉलिसी सख्त करने, निरंतर भू-राजनीतिक तनावों और ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में कमजोरी के कारण भी बाजारों में गिरावट बढ़ी।

बीएसई सेंसेक्स 1,158 अंक या 2.1 प्रतिशत से अधिक गिरकर 52,930 पर आ गया। निफ्टी 16,000 अंक को तोड़ दिया और 359 अंक या 2.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,808 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर बेयरिश कैंडल बनाया।

निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई। जिनमें से प्रत्येक में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली। इसके बाद सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्स में देखने को मिली जो कि 1-2 प्रतिशत रही।


एनएसई पर एक शेयर में उछाल की तुलना में लगभग पांच शेयरों में गिरावट आई। मिडकैप और स्मॉलकैप लगभग 2 प्रतिशत नीचे रहे।

आज कमाई के ट्रेड के लिए Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की राय

Indiabulls Housing Finance

श्रीकांत चौहान ने कहा कि  इस महीने में अब तक इसमें 20 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई है। डेली और वीकली चार्ट पर यह लगातार लोअर टॉप फॉर्मेशन बना रहा है। ये इसके लिए काफी हद तक निगेटिव है। पिछले गुरूवार को तेज गिरावट के बाद ये 105 पर मजबूती के साथ टिका और वहां से इस स्टॉक में उछाल नजर आया।

यदि ये स्टॉक 114 रुपये के ऊपर ट्रेड करना जारी रखता है तो इसमें 130-138 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 114 के नीचे का स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Tata Motors: मार्च तिमाही में घाटा कम होने से शेयरों में 8% की तेजी, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक खरीदें, बेचें या होल्ड करें

Skipper

इस पर राय देते हुए श्रीकांत ने कहा कि डेली और वीकली चार्ट्स पर शेयर ने डबल बॉटम फॉर्मेशन बनाया है। शॉर्ट टर्म करेक्शन के बाद, स्टॉक ने 55 रुपये के पास सपोर्ट लिया और वहां से तेजी से वापसी की।

बुल्स के लिए 64 रुपये पर महत्वपूर्ण ब्रेकआउट स्तर होगा। अगर स्टॉक उसके ऊपर बंद होता है तो हम 68-70 रुपये तक की तेजी की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर 58 रुपये के नीचे कारोबार करने पर यह 55 रुपये तक फिसल सकता है इसलिए इसमें 58 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें।

Man Industries

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि मध्यम अवधि के करेक्शन के बाद स्टॉक ने 70 रुपये के पास सपोर्ट लिया और तेजी से बाउंस बैक किया। पिछले गुरुवार को बाजार के बेहद कमजोर हालात के बावजूद इसमें 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी नजर आई।

यदि ये स्टॉक 83 रुपये के स्तर को तोड़ता है तो इसमें 87-90 रुपये के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 75 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए क्योंकि यदि इसके नीचे बिकवाली आती है तो तो ये 68 रुपये के स्तर तक भी गिर सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 13, 2022 10:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।