Credit Cards

Trade Spotlight | एक्सपर्ट से जानें Smartlink Holdings, HCL Tech, Mindteck और L&T Finance Holdings पर क्या हो आपकी रणनीति?

Smartlink Holdings, HCL Tech, Mindteck और L&T Finance Holdings पर अब क्या करें निवेशक

अपडेटेड Dec 27, 2021 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
Smartlink Holdings, HCL Tech, Mindteck और L&T Finance Holdings पर क्या दिग्गजों की राय

बाजार तीन दिन की तेजी के बाद 24 दिसंबर को मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ क्योंकि आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया। निफ्टी 17,000 पर टिकने में कामयाब रहा और लगभग 70 अंक नीचे 17,004 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स लगभग 200 अंक गिरकर 57,124 पर बंद हुआ।

निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों में बेंचमार्क सूचकांकों की तुलना में अधिक करेक्शन देखने को मिला।

इस दौरान Smartlink Holdings जो 142 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ 20 प्रतिशत ऊपरी सर्किट लगाकर 142.65 रुपये पर बंद हुआ था और Mindteck जो 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट पर 430 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ 167.45 रुपये पर बंद हुआ था, ये दोनों स्टॉक्स फोकस में रहे


Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले RBL Bank, HP Adhesives, Vedanta और अन्य स्टॉक्स

वहीं निफ्टी50 में HCL Technologies 3.08 प्रतिशत बढ़कर 1,265.20 रुपये हो गया और इसका मार्केट कैप बढ़कर 3.43 लाख करोड़ रुपये हो गया। L&T Finance Holdings 6.9 प्रतिशत गिरकर 76.90 रुपये पर पहुंच गया और इसका मार्केट कैप 19,024 करोड़ रुपये हो गया।

Axis Securities के राजेश पालवीय से जानें इन शेयरों पर निवेश राय

Smartlink Holdings

राजेश पालवीय ने कहा कि स्टॉक अपने 20, 50 और 100-डे एसएमए पर अच्छी तरह से प्लेस्ड है जो शॉर्ट टर्म के साथ-साथ मीडियम टर्म बुलिश सेंटीमेंट्स दिखा रहा है। निवेशकों को इस शेयर को 120-105 रुपये के डाउनसाइड स्टॉपलॉस साथ 165-180 रुपये के अपेक्षित उछाल के लिए खरीदना, होल्ड करना और एक्युमुलेट करना चाहिए।

HCL Technologies

राजेश पालवीय ने इस स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि स्टॉक अपने 20, 50 और 100-डे एसएमए पर वेल प्लेस्ड है जो शॉर्ट टर्म के साथ-साथ मीडियम टर्म बुलिश सेंटीमेंट्स दिखा रहा है। निवेशकों को इस शेयर को 1,200-1,190 रुपये के डाउनसाइड स्टॉपलॉस साथ 1,330-1,360 रुपये के अपेक्षित उछाल के लिए खरीदना, होल्ड करना और एक्युमुलेट करना चाहिए।

RBL BANK के खिलाफ RBI का बड़ा ऐक्शन, जानें निवेश के लिहाज से ब्रोकरेज हाउसेज की राय

Mindteck

उन्होंने कहा कि इसमें पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर आरएसआई बुलिश मोड में है और तेजी का संकेत दे रहा है। लिहाजा इसमें निवेशकों को इस शेयर को 150-130 रुपये के डाउनसाइड स्टॉपलॉस साथ 200-215 रुपये के अपेक्षित उछाल के लिए खरीदना, होल्ड करना और एक्युमुलेट करना चाहिए।

L&T Finance Holdings

राजेश ने इस स्टॉक पर कहा कि ये अपने 20, 50, 100 और 200 डे एसएमए से नीचे बना हुआ है जो मंदी बियरिश संकेत दे रहा है। वहीं स्ट्रेंथ इंडिकेटर आरएसआई ऑल टाइम फ्रेम में बियरिश मोड में है जो आगे और कमजोरी का संकेत दे रहा है। लिहाजा इसमें 80-90 के स्तर पर कोई भी शॉर्ट-टर्म पुल बैक रैली आने पर इससे निकलना चाहिए। वहीं नीचे की तरफ इसमे 65-60 रुपये के स्तर पर अहम सपोर्ट जोन भी है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।