Credit Cards

RBL Bank के शेयर 20% टूटे, जानिए इस पर ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय

आरबीएल बैंक पर जानिये ब्रोकरेजेस की रिपोर्ट

अपडेटेड Dec 27, 2021 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
RBL Bank पर क्या है ब्रोकरेजेस की राय

RBL Bank के शेयर आज यानी 27 दिसंबर को 20% गिरकर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गए। सुबह 10.33 बजे इसके शेयर 18.45% नीचे 140.60 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले 26 दिसंबर को RBI ने योगेश कुमार दयाल को RBL Bank के बोर्ड का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त कर लिया है।

बैंक ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया, "रिजर्व बैंक ने मिस्टर योगेश कुमार दयाल को अगले दो साल के लिए RBL Bank का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। यानी वह 24 दिसंबर 2021 से लेकर 23 दिसंबर 2023 तक एडिशनल डायरेक्टर रहेंगे।

RBI ने RBL Bank के MD और CEO विश्वेसर ओझा (VISHWAVIR AHUJA) छुट्टी पर गए। जबकि मौजूदा ED RAJEEV AHUJA को अंतरिम MD और CEO नियु्क्त किया गया है। वहीं RBL BANK ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा था कि बैंक मैनेजमेंट को RBI का पूरा सपोर्ट है। तीसरी तिमाही में बैंक के परफॉर्मेंस में और सुधार होगा। उधर All India Bank Employee's Association ने वित्त मंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि किसी सरकारी बैंक में merger की संभावनाएं तलाशें। जानते हैं इस ऐक्शन और घटनाक्रम के बाद आरबीएल बैंक पर क्या है ब्रोकरेजेस का नजरिया-


BROKERAGES ON RBL BANK

CLSA की RBL BANK पर राय

CLSA ने RBL BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और लक्ष्य को 230 रुपये से घटाकर 200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एडिशनल डायरेक्टर की नियुक्ति RBI का चौंकाने वाला फैसला है। आमतौर पर संकट के समय में RBI इस तरह के फैसले लेता है। इस फैसले से छोटी अवधि में अनिश्चितता बढ़ेगी। इसके बाद अगले 6 महीने अहम रहेंगे और मैनेजमेंट के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले RBL Bank, HP Adhesives, Vedanta और अन्य स्टॉक्स

ICICI SEC की RBL BANK पर राय

ICICI SEC ने RBL BANK पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके बिकवाली की राय दी है और इसका लक्ष्य 180 रुपये से घटाकर 130 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि RBI के फैसले से अनिश्चितता बढ़ी है। वहीं ताजा घटनाक्रम के बाद वैल्युएशन FY23 बुक के 0.55x तक संभव है।

INVESTEC की RBL BANK पर राय

INVESTEC ने RBL BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 295 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ताजा घटनाक्रम निवेशकों के भरोसे के लिए निगेटिव हैं। गाइडेंस पर मैनेजमेंट के भरोसे के बाद अनुमान में बदलाव नहीं है। इसके बाद हम Q3 नतीजों के बाद रेटिंग की समीक्षा करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।