Credit Cards

Trade Spotlight: MCX India, वोकहार्ट और MRPL ने कल दिखाए थे जलवे, जानें क्या अभी भी इनमें बाकी है दम

कल के कारोबार में MCX India फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट का टॉप गेनर रहा था। ये स्टॉक कल 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1291.1 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था

अपडेटेड May 19, 2022 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
वर्तमान लेवल पर MRPL का शेयर अच्छा नजर आ रहा है। लेकिन नई खरीदारी के लिए इंतजार करने की सलाह होगी

पिछले दो कारोबारी सत्रों में 3 फीसदी की तेजी के बाद 18 मई को बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सीमित दायरे में कारोबार के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिला। कारोबार के अंत में कल सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। कल के कारोबार में FMCG और फार्मा में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरे इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। BSE Sensex 110 अंक गिरकर 54208 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19 अंक गिरकर 16240 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था।

दिग्गज शेयरों की तरह कि कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयर भी दबाव में रहे थे। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप कल 0.2 फीसदी और 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। वोलैटिलिटी कल थोड़ी हल्की पड़ती नजर आई थी फिर भी ये ऊंचे स्तर पर ही थी। कल के कारोबार में फीयर इंडेक्स India VIX 1.96 फीसदी गिरकर 22.3 फीसदी पर आ गया था।

कल के कारोबार में MCX India फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट का टॉप गेनर रहा था। ये स्टॉक कल 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1291.1 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इसकी तरह Wockhardt में काफी लंबे समय के बाद एक अच्छी तेजी आई थी और ये स्टॉक करीब 16 फीसदी की बढ़त के साथ 283.25 के स्तर पर बंद हुआ था।


MRPL में भी कल के कारोबार में जोरदार एक्शन रहा था। 89.35 रुपए के स्तर पर कल इस स्टॉक में 1 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया था। Orient Bell के स्टॉक में भी कल 549.30 पर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था।

आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है Anand Rathi के जिगर एस पटेल की निवेश सलाह

MCX India

निवेशकों के नजरिए से ये स्टॉक इस समय काफी अच्छा दिख रहा है। वर्तमान स्तरों पर इस शेयर में थोड़ी-थोड़ी खरीदारी करनी चाहिए। 1200 के आसपास मिलने पर और खरीारी करें। इस खरीद के लिए 1150 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाएं। ये शेयर 1450 रुपए का स्तर छूता नजर आ सकता है।

MRPL

वर्तमान लेवल पर MRPL का शेयर अच्छा नजर आ रहा है। लेकिन नई खरीदारी के लिए इंतजार करने की सलाह होगी क्योंकि ये स्टॉक अपने पिछले ऐतिहासिक हाई ( अप्रैल 2008 का 92.55 रुपए का हाई) के करीब कारोबार कर रहा है। 90-92 रुपए के आसपास इस स्टॉक के लिए बड़ी बाधा नजर आ रही है। वहीं, इसका वर्तमान भाव 90 रुपए के आसपास है। अगर इस स्टॉक में यहां से कोी करेक्शन आता है तो इसमें खरीदारी के अच्छे मौके होंगे। अभी के लिए इसमें वेट एंड वॉच की रणनीति की सलाह होगी।

Orient Bell

ये स्टॉक में काफी रैली आ चुकी है, अब ये महंगा नजर आ रहा है। अब इसमें कुछ करेक्शन का इंतजार करना होगा। अगर ये स्टॉक किसी करेक्शन में 490-500 के आसपास मिलता है तो फिर इसमें 650 रुपए के लक्ष्य के लिए 445 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करें।

Hot Stocks: बाजार में मंदी के संकेत कायम, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Wockhardt

इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों पर भी छोटी मात्रा में खरीदारी की जा सकती है। अगर किसी करेक्शन में ये शेयर 250 रुपए के करीब आता है तो फिर और खरीदारी की सलाह होगी। इसके लिए लक्ष्य होगा 400 रुपए का और स्टॉप लॉस होगा 225 रुपए का।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।