Credit Cards

Hot Stocks: बाजार में मंदी के संकेत कायम, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

टाटा एलेक्सी में 8000 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 9040 रुपए के टार्गेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

अपडेटेड May 19, 2022 पर 8:54 AM
Story continues below Advertisement
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में 800 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 875 के टार्गेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 5.4 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

Rohan Patil,Bonanza Portfolio

17 मई को बेंच मार्क Nifty50 इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा की ओवर शोल्ड रैली देखने को मिली और इसने कुछ समय के लिए 15800 के लेवल पर एक इंटरमीडिएट बॉटम बनाया। इसके अगले दिन यानी कल निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिला और ये एक बहुत ही छोटे दायरे में घूमता दिखा। इसके अलावा इसकी दिशा भी साफ नहीं थी।

निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डबल बॉटम पैटर्न बना लिया है और मोमेंटम ऑसीलेटर RSI (relative strength index - 14) से ओवर शोल्ड लेवल से पॉजिटिव रुझान से संकेत मिल रहे हैं। इस मामले में इंडीकेटर ने न्यू लो बनाया है लेकिन निफ्टी अपने पिछले निचले स्तर के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है।


Nifty के लिए ओवर ऑल स्ट्रक्चर अभी भी बियरिश बना हुआ है क्योंकि ये अपने 21, 50 और 100 days EMA के नीचे बना हुआ है। किसी एक दिन की बढ़त को इंडेक्स में ट्रेंड चेंज होना नहीं माना जा सकता। सही ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए निफ्टी के अपनी कुछ बाधाओं के तोड़ कर मजबूती के साथ ऊपर टिकना होगा।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

अब निफ्टी के लिए 16,000 के करीब इमीडिएट सपोर्ट है। इसके बाद इसके लिए 15800 के आसपास दूसरा बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16550 पर रजिस्टेंस है और यही इसका 21-day EMA भी है।

आज के दो बाय कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

Godrej Consumer Products: Buy | LTP: Rs 830.40 | गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में 800 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 875 के टार्गेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 5.4 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Tata Elxsi: Buy | LTP: Rs 8,437.70 | टाटा एलेक्सी में 8000 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 9040 रुपए के टार्गेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।