26 अगस्त को बाजार में लगातार चौथे दिन कंसोलीजडेशन देखने को मिला। कमजोरी ग्लोबल संकेतों के बीच यूएस फेड चेयरमैन के महंगाई को लेकर ब्याज दरों पर आए बयान ने बाजार पर निगेटिव असर दिखाया। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त ने भी मार्केट सेंटीमेंट को चोट पहुंचाई।
पिछले कारोबारी दिन यानी 26 अगस्त को Sensex 59 अंक बढ़कर 58834 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 36 अंकों की बढ़त के साथ 17559 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने क्लोजिंग से नीचे बंद होते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया था। 26 अगस्त को छोटे-मझोले शेयरों ने अपनी तेजी कायम रखी थी। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
यहां हम आपके लिए ऐसे तीन स्टॉक लेकर आए हैं जिनमें 26 अगस्त को काफी अच्छा ऐक्शन देखने को मिला था। इनमें से Wonderla Holidays 12 फीसदी की बढ़त के साथ 378 रुपए पर बंद हुआ था। इसने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लार्ज बुलिश कैंडल बनाया था।
DCB Bank भी 9.5 फीसदी की बढ़त के साथ 98 रुपए के आसपास बंद हुआ था। इस स्टॉक में लगातार चौथे दिन बढ़त देखने को मिली थी। इसी तरह Poonawalla Fincorp भी करीब 6 फीसदी की बढ़त लेकर 303.75 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इसका 29 अप्रैल के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल था। इस स्टॉक ने भी औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लार्ज बुलिश कैंडल बनाया था।
जानिए अब इन शेयरों पर क्या है Axis Securities के राजेश पालवीय की राय
ये स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के ऊपर कायम है जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट का अच्छा संकेत है। इसके साथ ही। डेली, वीकली और मंथली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडीकेटर (RSI) भी बुलिश मोड में है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर है उनको इसमें बने रहना चाहिए। नई खरीद भी की जा सकती है। नीचे की तरफ इस स्टॉक को 350-330 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है जबकि ऊपर की तरफ 410-430 रुपए तक का लक्ष्य मुमकिन लग रहा है।
इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम हैं। जिनके पास ये शेयर है उनको इसमें बने रहना चाहिए। नई खरीद भी की जा सकती है। नीचे की तरफ इस स्टॉक को 90-85 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है जबकि ऊपर की तरफ 110-120 रुपए तक का लक्ष्य मुमकिन लग रहा है।
ये स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA से काफी ऊपर दिख रहा है। जो इसमें तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है। रैली पर बढ़ते वॉल्यूम से भी इसमें बढ़ती खरीदारी का संकत मिल रहा है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर है उनको इसमें बने रहना चाहिए। नई खरीद भी की जा सकती है। नीचे की तरफ इस स्टॉक को 285-280 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है जबकि ऊपर की तरफ 330-345 रुपए तक का लक्ष्य मुमकिन लग रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)