Trading guide : कल यानी 14 जून को दिन भर को भारी उतार-चढ़ाव के बाद बाजार अंत में लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था। कल Sensex 153 अंक गिरकर 52694 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 42 अंक गिरकर 15732 के स्तर पर बंद हुआ था। Nifty Bank 94 अंक गिरकर 33,311 के स्तर पर बंद हुआ था। कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.23 फीसदी की की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को ग्लोबल बाजारों में भी सुस्ती रही।
अब कैसी रह सकती है बाजार की चाल
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने कल कमजोरी के साथ शुरुआत की थी। पूरे ये लगभग पूरे दिन साइडवेज ही रहा था। थोड़ा ऊपर बंद होने के पहले इसको निचले छोर पर हिस्टोरिकल स्विंग लो के करीब सपोर्ट मिला। अब डेली आरएसआई (daily RSI) बियरिश क्रॉसओवर में नजर आ रहा है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें साइडवेज ही नजर आएगा। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15650 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 15900-16000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बुधवार को बाजार की दिशा तय करने में US FED के फैसलों और इसकी कमेंट्री की अहम भूमिका होगी। पूरी दुनिया में बढ़ती महंगाई, चीन में नए प्रतिबंध और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें बाजार पर फिलहाल दबाव बनाए रखेंगी। घरेलू मोर्चे पर नजर डालें तो एफआईआई की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली, रुपए की कमजोरी को साथ मिल कर निवेशकों के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर डालेगी।
आनंद राठी को मेहुल कोठारी के इंट्राडे ट्रेडिंग कॉल
Berger Paints: 571 रुपए के आसपास खरीदें, लक्ष्य - 590 रुपए, स्टॉप लॉस - 555 रुपए
Coromandel: 948 रुपए के आसपास खरीदें, लक्ष्य - 985 रुपए, स्टॉप लॉस - 925 रुपए
Profitmart के अविनाश गोरक्षकर के इंट्राडे ट्रेडिंग कॉल
GAIL: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 158 रुपए, स्टॉप लॉस - 142 रुपए
DLF: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 334 रुपए, स्टॉप लॉस - 305 रुपए
Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे के इंट्राडे ट्रेडिंग कॉल
Greenply: वर्तमान भाव पर मोमेंटम बॉय करें, लक्ष्य - 190 रुपए, स्टॉप लॉस - 176 रुपए
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।