Credit Cards

टीवीएस मोटर का स्टॉक टॉप मिडकैप लूजर, ब्रोकरेजेज द्वारा कंपनी के EV पर चिंता जताने से शेयर फिसला

TVS Motor पर ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने 1,106 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "इक्वल वेट" कॉल दिया है।उन्होंने कहा कि नतीजे उम्मीदों के मुताबिक रहे। हालांकि तिमाही आधार पर मार्जिन में मजबूती की उम्मीद थी

अपडेटेड Nov 07, 2022 पर 12:06 PM
Story continues below Advertisement
TVS Motor पर CLSA ने महंगे वैल्यूएशन के कारण 932 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ बिकवाली" की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि घरेलू बाजार में मांग मजबूत रहेगी लेकिन निर्यात के कमजोर रहने की आशंका है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    TVS Motor share price slips today: 30 सितंबर, 2022 (Q2FY23) को समाप्त तिमाही में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने 407.47 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इसके बावजूद इस ऑटो फर्म के शेयर का भाव आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 7 नवंबर को सुबह के सत्र में 2 प्रतिशत फिसल गया। सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए चेन्नई स्थित ऑटोमेकर का ऑपरेशंस से रेवन्यू 28 प्रतिशत बढ़कर 7,219 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5,619 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का परिचालन EBITDA पिछले वर्ष की समान तिमाही में 563 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 प्रतिशत बढ़कर 737 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी टैक्स के पहले मुनाफा (PBT) 46 प्रतिशत बढ़कर 549 करोड़ रुपये हो गया। जबकि कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष 377 करोड़ रुपये रहा था।

    कंपनी ने कहा कि आर्थिक मंदी और कुछ प्रमुख बाजारों में बढ़ी हुई महंगाई के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चुनौतियों के बावजूद ऐसे नतीजे जारी किये गए हैं।

    आज सुबह 10.27 बजे TVS Motor का स्टॉक बीएसई पर 20.45 रुपये या 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,093.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने आज अभी तक के कारोबार में 1,123.35 रुपये के इंट्रा डे हाई और 1,083.35 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ है।


    मजबूत बिक्री के कारण टीवीएस मोटर कंपनी का मुनाफा और आय दूसरी तिमाही में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आय को छोड़कर कंपनी का लाभ और मार्जिन सीएनबीसी-टीवी18 के सर्वेक्षण अनुमान से कम रहे।

    Bank of Baroda का शेयर 8% उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें बैंकिंग स्टॉक में बने रहें या करें मुनाफावसूली

    एनालिस्ट्स ने ने दूसरी तिमाही के नतीजों को "क्वालिटी रिजल्ट" कहा है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle (EV) की दिक्कतों के कारण सीमित मार्जिन विस्तार पर चिंता भी व्यक्त की है।

    ब्रोकरेजेज की स्टॉक पर मिली जुली राय

    CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली (Global brokerage Morgan Stanley) ने 1,106 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर "इक्वल वेट" कॉल दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि नतीजे उम्मीदों के अनुसार रहे। हालांकि इसमें तिमाही आधार पर मजबूत मार्जिन की उम्मीद थी।

    सीएलएसए (CLSA) ने टीवीएस मोटर पर इस शेयर के महंगे वैल्यूएशन के कारण 932 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ बिकवाली" की कॉल दी है। इसने कहा कि घरेलू बाजार में मांग मजबूत रहेगी लेकिन निर्यात में कमजोरी रहने की आशंका है। ब्रोकरेजेज का कहना है कि Q4FY23 से चिप की आपूर्ति में काफी सुधार होने की संभावना है। इससे रोनिन और इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ronin and electric scooters) के उत्पादन में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

    मैक्वेरी (Macquarie) को उम्मीद है कि दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी आगे बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने शेयर पर लक्ष्य बढ़ाकर 1,260 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसने कहा कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।