Credit Cards

Bank of Baroda का शेयर 8% उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें बैंकिंग स्टॉक में बने रहें या करें मुनाफावसूली

Bank of Baroda पर MS ने ओवरवेट रेटिंग दी है। उनका कहना है कि इसका मुनाफा अनुमान से 35 प्रतिशत अधिक रहा है। इन्होंने ने इस बैंकिंग स्टॉक का टारगेट प्राइस 170 रुपये से बढ़ाकर 195 रुपये निर्धारित किया है

अपडेटेड Nov 07, 2022 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
Bank of Baroda पर Nomura ने राय देते हुए कहा कि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। इन्होंने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 170 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bank Of Baroda on radar of Brokerages today: बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट इंटरेस्ट मार्जिन पिछले 30 QUARTER के शिखर पर पहुंचा। दूसरी तिमाही में Bank Of Baroda के एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बडौदा का ग्रॉस एनपीए 6.26 प्रतिशत से घटकर 5.31 प्रतिशत पर आ गया है। जबकि इसी अवधि में बैंक का नेट एनपीए 1.58 प्रतिशत से घटकर 1.16 प्रतिशत पर आ गया है। वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda (BOB) का नेट प्रॉफिट 58.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,313.4 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 2,087.9 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली आय 34.5 प्रतिशत से बढ़कर 10,174.4 करोड़ रुपये रही है।

    BROKERAGES ON Bank Of Baroda

    MS On BoB ; Overweight Call ; Target Raised To 195/Share From 170/Share


    MS की Bank Of Baroda पर राय

    MS ने BoB पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि इसका मुनाफा अनुमान से 35 प्रतिशत अधिक रहा है। ब्रोकरेज ने इस बैंकिंग स्टॉक का टारगेट प्राइस 170 रुपये से बढ़ाकर 195 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर इसका कवरेज इम्प्रूव्ड हुआ है।

    Nomura की BoB : Buy Call; Target 170/Share

    Nomura की BoB पर राय

    Nomura ने BoB पर राय देते हुए कहा कि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। इसकी री-रेटिंग जारी रहेगी। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 170 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    टाइटन और CUMMINS INDIA पर दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

    JP MORGAN ON BOB ; Overweight Call, Target Raised To 200 From 140/Share

    JP MORGAN की BOB पर राय

    JP MORGAN ने BOB पर ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस टारगेट बढ़ा दिया। उन्होंने इसका टारगेट 140 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये तय किया है। इन्होंने इसका FY23/24 के लिए EPS 35%/21% बढ़ाया है। इसका दूसरी तिमाही में Net Interest Income अनुमान से 15 प्रतिशत अधिक रहा।

    INVESTEC ON BOB ; Buy Call; Target Raised To 200/Share

    INVESTEC ने BOB पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि एसेट क्वालिटी स्टेबल रखना बैंक के लिए जरूरी है। इन्होंने इसका FY24 के लिए Est BVPS 4 प्रतिशत बढ़ाया है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।