Get App

USFDA से कैंसर की दवा को मिली मंजूरी, 52वीक हाई के करीब बंद हुआ Cipla का शेयर

वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सिप्ला की इस दवा का अमेरिकी बाजार करीब 2.58 डॉलर का है। सिप्ला ने बताया है कि यह दवा जल्द ही शिपिंग के लिए उपलब्ध होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2022 पर 4:37 PM
USFDA से  कैंसर की दवा को मिली मंजूरी, 52वीक हाई के करीब बंद हुआ Cipla का शेयर
केआर चौकसी ने इस स्टॉक के लिए 1,080 रुपये का लक्ष्य दिया है। केआर चौकसी का कहना है कि भारतीय और अमेरिकी बाजार में सिप्ला के मजबूत प्रोडक्ट लॉन्चिंग से आगे कंपनी को फायदा होगा।

Cipla closes in on 52-week high: आज (07 सितंबर ) के कारोबार में Cipla के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया है कि उसको यूएस एफडीए से ब्लड कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा Lenalidomide capsule की 5 mg, 10 mg, 15 mg और 25 mg मात्रा के लिए ANDA मंजूरी मिल गई है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा।

बतातें चलें कि सिप्ला के Lenalidomide Capsules, Bristol Myers Squibb’s की Revlimid कैपुसल की जनेरिक वर्जन है । इस दवा का इस्तेमाल मल्टीमाइनोमा नाम के प्लाजमा सेल्स कैंसर के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा और भी कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निदान के लिए इस दवा का इस्तेमाल होता है।

Daily Voice: IIFL Securities के आर वेंकटरमण बैंकिंग शेयरों पर हैं सुपर बुलिश, जानिए और कहां हैं कमाई के मौके

वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सिप्ला की इस दवा का अमेरिकी बाजार करीब 2.58 डॉलर का है। सिप्ला ने बताया है कि यह दवा जल्द ही शिपिंग के लिए उपलब्ध होगी। इस खबर के आने के बाद आज यह शेयर इंट्राडे में करीब 2 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 1,062 के स्तर तक जाता नजर आया जो कि मार्च महीने में बने 1083 रुपये के इसके 52 वीक हाई के बहुत करीब है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें