Cipla closes in on 52-week high: आज (07 सितंबर ) के कारोबार में Cipla के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया है कि उसको यूएस एफडीए से ब्लड कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा Lenalidomide capsule की 5 mg, 10 mg, 15 mg और 25 mg मात्रा के लिए ANDA मंजूरी मिल गई है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा।