सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
CITI ने USLपर राय देते हुए कहा कि उन्होंने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर के लिए 850 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि शेयर का मौजूदा रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा लग रहा है। हालांकि नजदीकी टर्म में इसमें मैक्रो और इन्फ्लैशनरी दिक्कतें नजर आ सकती है।
MACQUARIE ने USL पर निवेश राय देते हुए इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 660 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि अगली दो तिमाहियों में इसमें इनपुट लागत का दबाव देखने को मिल सकता है। इसके EPS अनुमान में आगे भी कटौती संभव है।
CLSA की Paytm & SBI Card पर राय
CLSA ने Paytm और SBI Card पर राय व्यक्त करते हुए दोनों स्टॉक्स पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि Paytm पर बिकवाली की सलाह के साथ इसके लिए 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं SBI Card पर सेल की राय देते हुए सीएलएसए ने इस स्टॉक पर 830 रुपये का लक्ष्य मूल्य दिया है। दोनों स्टॉक पर CLSA ने कहा कि इनमें कंपिटीशन और सीमित ग्रोथ नजर आ रही। इसके साथ ही इन दोनों शेयरों का वैल्युएशन भी तर्कसंगत नहीं है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)