टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) ने कमजोर नतीजे पेश किये। वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में घाटा 4323 करोड़ से बढ़कर हुआ 5007 करोड़ रुपये हो गया। JLR के बढ़ते घाटे ने कंपनी की मुश्किलें बढ़ाई। इसके साथ ही कंपनी का EBIT MARGIN निगेटिव हुआ।
BROKERAGES ON TATA MOTORS
JEFFERIES की TATA MOTORS पर राय
JEFFERIES ने TATA MOTORS पर निवेश की राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए प्रति शेयर 540 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q1 EBITDA सालाना आधार पर 40% घट गया जो कि अनुमान से कम रहा। जेएलआर के कमजोर नतीजों की वजह से ऐसा हुआ। इन्होंने इसका FY23 का EPS अनुमान 24% घटाया है। वहीं Q2 में JLR का प्रदर्शन सुधरने की उम्मीद भी जताई है।
NOMURA की TATA MOTORS पर राय
NOMURA ने TATA MOTORS पर निवेश राय देते हुए कहा कि इस स्टॉक में उन्होंने खरीदारी की रेटिंग दी है। उनको लगता है कि इस स्टॉक में 520 रुपये का टारगेट प्राइस नजर आ सकता है। कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी की M&HCV रिकवरी ट्रैक पर नजर आ रही है। PVs कारोबार में सुधार नजर आ सकता है। वहीं चिप सप्लाई सुधरने से JLR को फायदा होगा।
CLSA की Tata Motors पर राय
CLSA ने Tata Motors पर निवेश राय व्यक्त करते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 453 रुपये से बढ़ाकर 494 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इस समय घरेलू CV और PV बिजनेस मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। हालांकि जेएलआर के खराब प्रदर्शन से कंपनी के पहली तिमाही में काफी कमजोर नतीजे रहे हैं।
आज बाजार बंद होने के समय TATA MOTORS का शेयर एनएसई पर 0.41 प्रतिशत या 1.80 रुपये घटकर 442.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)