किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स सलाह दे रहे हैं-
MORGAN STANLEY की अपोलो हॉस्पिटल्स पर राय
MORGAN STANLEY ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर ओवरवेट रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 5332 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और बैलेंसशीट में मजबूती देखने को मिली है। कंपनी के तीनों कारोबार के लिए आउटलुक अच्छा है।
HSBC की APOLLO HOSPITALS पर राय
HSBC ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 4,810 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 5,020 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही के दौरान हॉस्पिटल सेगमेंट ने ग्रोथ मोमेंटम बनाये रखा।
CREDIT SUISSE की APOLLO HOSPITALS पर राय
CREDIT SUISSE ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,350 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 4,960 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने FY23/FY24/ FY25 के लिए इसका EPS अनुमान 6%/7%/9% तय किया है।
GOLDMAN SACHS की APOLLO HOSPITALS पर राय
GOLDMAN SACHS ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 4,500 रुपये से बढ़ाकर 4,900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हॉस्पिटल सेगमेंट के मार्जिन में सुधार संभव है। ऑफलाइन फॉर्मेसी बिजनेस में 20% ग्रोथ संभव है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)