Get App

Apollo Hospitals के शेयरों में तेजी, ब्रोकरेज फर्मों से जानें अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड

MORGAN STANLEY ने APOLLO HOSPITALS पर ओवरवेट रेटिंग देकर शेयर का टारगेट प्राइस 5332 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 1:18 PM
Apollo Hospitals के शेयरों में तेजी, ब्रोकरेज फर्मों से जानें अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड
GOLDMAN SACHS ने APOLLO HOSPITALS पर कहा है कि हॉस्पिटल सेगमेंट के मार्जिन में सुधार संभव है। ऑफलाइन फॉर्मेसी बिजनेस में 20% ग्रोथ संभव है

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स सलाह दे रहे हैं-

BROKERAGES ON APOLLO HOSPITALS

MORGAN STANLEY की अपोलो हॉस्पिटल्स पर राय

MORGAN STANLEY ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर ओवरवेट रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 5332 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और बैलेंसशीट में मजबूती देखने को मिली है। कंपनी के तीनों कारोबार के लिए आउटलुक अच्छा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें