सेंसेक्स में 1300 अंकों उछाल के साथ DLF के शेयरों में भी दिखा जोश, इंट्राडे में 5% से ज्यादा भागा ये शेयर

पिछले 1 साल में इस शेयर में 13.96 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 13.74 फीसदी भागा है.

अपडेटेड Mar 10, 2022 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
पिछले 1 साल में इस शेयर में 13.96 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 13.74 फीसदी भागा है.

बाजार में तेजी की हैट्रिक लगता नजर आया है। 3 दिन में सेसेंक्स 300 अंक उछल गया है। वहीं निफ्टी 3 दिन में करीब 900 प्वाइंट भागा है। रूस-यूक्रेन के बीच सुलह की उम्मीद और राज्यों के चुनाव में BJP के अच्छे प्रदर्शन ने जोश भरा दिया है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। वहीं मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

इस बीच सप्लाई बढ़ने की उम्मीद में कच्चा तेल 14 साल की ऊंचाई से लुढ़क गया है। कल इसके भाव में 13 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। ब्रेंट फिलहाल 113 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। एमसीएक्स पर सोना भी 53000 के नीचे फिसल गया है।

शेयर बाजार की आज की तेजी में DLF के शेयरों ने भी भागीदारी की है। इंट्राडे में DLF के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा भागा है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 16.75 रुपये यानी 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 356 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार सत्र में इस स्टॉक 357.7 रुपये का हाई और 347 रुपये का लो छुआ है। कल के कारोबार में यह शेयर 340 रुपये पर बंद हुआ था। वर्तमान में इस स्टॉक का ट्रेड वॉल्यूम 229326 शेयरों पर नजर आ रहा है जबकि इसकी वैल्यू एनएसई पर 8.08 करोड़ रुपये नजर आ रही है।


यह स्टॉक 56.15 प्राइस टू अर्निग मल्टीपल्स और 2.01 के प्राइस टू बुक रेश्यो पर ट्रेड कर रहा है। हायर प्राइस टू अर्निग का मतलब है कि निवेशक इस स्टॉक द्वारा दिए जा रहे प्रति 1 रुपये अर्निंग पर ज्यादा भाव चुकाने के लिए तैयार है क्योंकि इस स्टॉक का आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है।

डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक, ब्रेकआउट के कगार पर, जानिए इस स्टॉक पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

पिछले 1 साल में इस शेयर में 13.96 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 13.74 फीसदी भागा है। DLF एक रियल एस्टेट कंपनी है जिसमें प्रमोटरों की होल्डिंग 74.36 फीसदी है जबकि FII और DII की होल्डिंग 16.46 फीसदी और 2.63 फीसदी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2022 11:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।