Get App

Yes Securities का इन 4 शेयरों पर आया दिल, 28% तक की अपसाइड की उम्मीद

एफआईआई की तरफ से लौटी खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते अगस्त में अब तक भारतीय बाजारों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2022 पर 1:00 PM
Yes Securities का इन 4 शेयरों पर आया दिल, 28% तक की अपसाइड की उम्मीद
भारतीय इक्विटी मार्केट में जुलाई में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। अगस्त में भी भारतीय शेयर तेजी दिखा रहे है।

भारतीय इक्विटी मार्केट में जुलाई में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। अगस्त में भी भारतीय शेयर तेजी दिखा रहे है। एफआईआई की तरफ से लौटी खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते अगस्त में अब तक भारतीय बाजारों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। 08 अगस्त को निफ्टी एक बार फिर 17,500 का स्तर हासिल करता नजर आया। कल यानी 8 अगस्त को भारतीय बाजार अपने 4 महीने के हाई पर बंद हुए।

यहां हम आपके लिए यस सिक्योरिटीज के 4 चुनिंदा स्टॉक्स की सुची दे रहे है जिसमें उसकी अगस्त महीने में दांव लगाने की सलाह है-

PSP Projects | इस स्टॉक को यस सिक्योरिटीज ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 725 रुपये का टारगेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 636.25 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इस स्टॉक में 14 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें