Credit Cards

जोमैटो की होगी BLINKIT, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Blinkit को Zomato द्वारा 70.76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62.85 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे

अपडेटेड Jun 27, 2022 पर 11:30 AM
Story continues below Advertisement
CLSA ने Zomato पर खरीदारी की रेटिंग सुझाई है और शेयर का लक्ष्य 90 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Zomato बोर्ड ने Blinkit के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 4447 करोड़ रुपये में इस सौदे को मंजूरी दी। डील के मुताबिक Blinkit के फाउंडर Albinder Dhindsa कंपनी में बने रहेंगे। इसके साथ ही दोनों कंपनियां अलग-अलग कारोबार करती रहेंगी। ये डील शेयर स्वैप के जरिए होगी। इसके लिए Zomato करीब 7.4% इक्विटी घटाएगी। Zomato द्वारा Blinkit को 70.76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62.85 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे।

हालांकि कंपनी के बोर्ड द्वारा Blink Commerce के अधिग्रहण को मंजूरी दिए जाने के बाद आज यानी 27 जून को एक मजबूत ओपनिंग के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयर लाल निशान में फिसल गए।

बीएसई पर शेयर 73 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद से लगभग 3 प्रतिशत अधिक है। इसके बाद सुबह 11:18 बजे यह करीब 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.95 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।


Trade Spotlight: शुक्रवार को Strides Pharma, Info Edge, Minda Corporation में रही तेजी, आज क्या हो इन पर निवेशकों की रणनीति

BROKERAGES ON ZOMATO

UBS की ZOMATO पर राय

UBS ने ZOMATO पर राय देते हुए इस डील के बाद इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट 95 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Blinkit में आगे का निवेश कंपनी के लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है।

CLSA की Zomato पर राय

CLSA ने Zomato पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग सुझाई है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 90 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि शेयर स्वैप के जरिये BLINKIT का अधिग्रहण किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि BLINKIT के अधिग्रहण से कंपनी की पहुंच बढ़ेगी। Blinkti अपने पोटेंशियल प्रॉफिट पूल की सहायता करेगा और उसके बिजनेस को ज्यादा रक्षात्मक बनायेगा।

CREDIT SUISSE की Zomato पर राय

CREDIT SUISSE ने Zomato पर आउटपरफॉर्म कॉल दी है। उनका कहना है कि उन्होंने इसके लिए 90 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी द्वारा BLINKIT का अधिग्रहण अनुमान के मुताबिक रहा है। हालांकि इस अधिग्रहण से FY23/FY24 में EBITDA घाटा बढ़ने का अनुमान भी इन्होंने जताया है।

Stocks to Watch Today: आज Dr Reddy's Laboratories, Axis Bank, Zomato और इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

BofA Sec की Zomato पर राय

BofA Sec ने Zomato पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसके लिए 82 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका कहना है कि Blinkit Deal को पहले से ही चिन्हित किया गया था। ये शेयरधारकों के लिए 7% Dilutive रहेगी। आगे कंपटीशन का असर भी इस पर दिखेगा और ब्रेकइवेन में विलंब होने का रिस्क है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 27, 2022 11:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।