Credit Cards

Trade Spotlight: शुक्रवार को Strides Pharma, Info Edge, Minda Corporation में रही तेजी, आज क्या हो इन पर निवेशकों की रणनीति

शुक्रवार 24 जून को आईटी को छोड़कर बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Jun 27, 2022 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते शुक्रवार को Strides Pharma और Info Edge एफएंडओ सेगमेंट के टॉप 5 गेनर्स में शामिल रहे

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार 24 जून को दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। यहां तक ​​कि रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) और Stochastic जैसे सेंटीमेंट इंडिकेटर्स ने भी तेजी के मूड का सुझाव दिया। आईटी को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों ने रैली में भाग लिया। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और मेटल सूचकांकों में 1.2-2 प्रतिशत की तेजी आई।

सेंसेक्स 462 अंक चढ़कर 52,728 पर बंद हुआ। निफ्टी 143 अंक उछलकर 15,699 पर बंद हुआ।

पिछले शुक्रवार को स्ट्राइड्स फार्मा साइंस और इंफो एज में एक्शन रहा। एफएंडओ सेगमेंट में ये दोनों स्टॉक टॉप 5 गेनर्स में शामिल थे।


स्ट्राइड्स फार्मा 9.5 प्रतिशत बढ़कर 343 रुपये और इंफो एज 4.3 प्रतिशत बढ़कर 3,920 रुपये पर पहुंच गया। जबकि मिंडा कॉर्पोरेशन 10 प्रतिशत बढ़कर 185 रुपये हो गया।

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय जानिये आज निवेशकों को इन शेयरों में कौन सी रणनीति अपनानी चाहिए:

Strides Pharma Science

राजेश पालवीय ने कहा कि स्टॉक अपने 20, 50 और 100-डे सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) से भी ऊपर है। इससे बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट मिल रहा है। ओवरसोल्ड जोन से डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडिकेटर्स भी बुलिश हो गए हैं। जिसका मतलह हैकि स्टॉक में तेजी की ओर स्ट्रेंथ बढ़ रही है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

निवेशकों को इस शेयर को 310-280 रुपये के डाउनसाइड स्टॉपलॉस के साथ 385-420 रुपये के अपेक्षित लक्ष्य के लिए खरीदना, होल्ड और एक्युमुलेट करना चाहिए।

Info Edge

फिलहाल स्टॉक अपने 20-डे एसएमए से ऊपर है। यहां ये शॉर्ट टर्म में बुलिश सेंटिमेंट को सपोर्ट कर रहा है। स्टॉक में 3,500-3,300 रुपये के स्तर के करीब काफी वॉल्यूम नजर आ रहा है जिससे सपोर्ट जोन के करीब बाईंग इंटरेस्ट में बढ़ोत्तरी हो रही है।

इस स्टॉक में ओवरसोल्ड जोन से डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडिकेटर्स भी बुलिश हो गए हैं। जिसका मतलह है कि स्टॉक में तेजी की ओर स्ट्रेंथ बढ़ रही है।

राजेश ने कहा कि निवेशकों को इस शेयर को 3,700-3,500 रुपये के डाउनसाइड स्टॉपलॉस के साथ 4,200-4,500 रुपये के अपेक्षित लक्ष्य के लिए खरीदना, होल्ड और एक्युमुलेट करना चाहिए।

Minda Corporation

वीकली चार्ट पर प्राइस एक्शन ने बढ़ते वॉल्यूम के साथ "हैमर" एक शॉर्ट टर्म ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न बनाया है। जिससे निचले स्तरों पर खरीदारी का संकेत मिल रहा है। स्टॉक ने अपने 200-डे एसएमए से ऊपर आकर बंद हुआ है। इससे इसमें पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं।

Stocks to Watch Today: आज Dr Reddy's Laboratories, Axis Bank, Zomato और इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

इसमें 165-160 रुपये के प्रमुख सपोर्ट जोन में खरीदारी देखने को मिल रही है जो कि अहम है। इस स्टॉक में ओवरसोल्ड जोन से डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडिकेटर्स भी बुलिश हो गए हैं। जिसका मतलह है कि स्टॉक में तेजी की ओर स्ट्रेंथ बढ़ रही है।

राजेश पालवीय ने कहा कि निवेशकों को इस शेयर को 160 रुपये के डाउनसाइड स्टॉपलॉस के साथ 205-220 रुपये के अपेक्षित लक्ष्य के लिए खरीदना, होल्ड और एक्युमुलेट करना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।