Credit Cards

न कोई ऑफिस, न ही किसी देश ने दिया लाइसेंस, फिर भी दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो-एक्सचेंज बन गया Binance

Binance पर रोज 76 बिलियन डॉलर के ट्रांजैक्शन हो रहे हैं

अपडेटेड Nov 15, 2021 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
Binance Cryptocurrency Exchange

अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग न करते हों, फिर भी आपने सेंसेक्स या निफ्टी का नाम न्यूज में या अपने दोस्तों के साथ बातचीत में जरूर सुना होगा। सेंसेक्स और निफ्टी एक एक्सचेंज है, जहां पर शेयरों का लेनदेन किया जाता है या यूं कहें कि इन्हें खरीदा और बेचा जाता है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में भी ऐसे ही एक्सचेंज होते हैं, जहां से लोग बिटकॉइन समेत तमाम क्रिप्टोकरेंसी को खरीदते और बेचते हैं। बाइनेंस (Binance) भी ऐसा ही एक क्रिप्टो-एक्सचेंज (cryptocurrency exchange) है, जो अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोएक्सचेंज बन गया है।

खास बात यह है कि Binance का न ही कोई ऑफिस है और न ही कहीं इसका मुख्यालय है। यहां तक कि इसे किसी देश से लाइसेंस भी नहीं मिला है। Binance के सीईओ से कंपनी के लोकेशन के बारे में पूछे जाने पर सवालों का जवाब नहीं देते थे। फिर भी Binance आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख फाइनेंशियल एक्सचेंज हैं। यहां तक कि इसने लंदन, न्यूयॉर्क और हांगकांग के शेयर बाजारों को पीछे छोड़ दिया है।

रोज 76 अरब डॉलर के ट्रांजैक्शन

क्रिप्टोमीटर के मुताबिक, Binance पर रोज 76 अरब डॉलर के ट्रांजैक्शन हो रहे हैं, जो उसकी 4 सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धी कंपनियों पर होने वाले संयुक्त ट्रांजैक्शन से भी ज्यादा है। बिटकॉइन सहित दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी के साथ यह ट्रांजैक्शन वैल्यू बढ़ता ही जा रहा है।


Binance की शुरूआत महज 4 साल पहले 2017 में एक क्रिप्टो-एक्सचेंज के रूप में हुई थी। इन सालों में ही यह 2.6 ट्रिलियन डॉलर वाली क्रिप्टो इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्लेयर बन गई है। Binance के इकोसिस्टम में कई क्रिप्टोएक्सचेंज है, जिसका इसने अधिग्रहण किया है और उन्हें बनाया है। इसके अलावा इसके पास खुद की क्रिप्टोकरेंसी, कई क्रिप्टो वॉलेट और नई क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च करने वाला एक लॉन्चपैड भी है।

क्या अब Binance की ग्रोथ पर 'अंकुश' लग सकता है?

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पूरी दुनिया के फाइनेंशियल सिस्टम में हलचल मची हुई है और इन पर लगाम लगाने या इन्हें रेगुलेशन के दायरे में लाने के लिए जोर-शोर से चर्चाएं चल रही हैं। इटली, जापान, कनाडा, केमैन आइलैंड्स, थाईलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और सिंगापुर सहित तमाम देशों में बाइनेंस को कानूनी कार्रवाइयों का सामना कर रहा है।

सिर्फ फाइनेंशल रेगुलेटर ही नहीं, बल्कि कई ऐसे निवेशक भी Binance के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की बात कर रहे हैं, जिनका दावा है कि उन्होंने Binance के सिस्टम में तकनीकी खामियों के चलते अपना सारा पैसा खो दिया या उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। चूंकि इस क्रिप्टो एक्सचेंज का कोई आधिकारिक मुख्यालय नहीं है, इसलिए कई निवेशकों को यह समझना मुश्किल हो रहा था कि इसे अदालत में कैसे और कहां ले जाना है।

हालांकि इन सब चुनौतियों के बावजूद Binance अभी भी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है। हालांकि इसके खिलाफ शुरू कानूनी कार्रवाइयों से क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।