Get App

Share Market News: World Cup में हार ने दिया झटका, छक्के-चौकों और विकेट की बरसात में ऐसे चढ़ा-उतरा Crickindex

क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार भारत की लगातार जीत के साथ बढ़ता रहा लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों अप्रत्याशित हार ने प्रशंसकों को बहुत निराश किया। कुछ ऐसा ही रुझान क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े शेयरों में दिखा। क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ा एक इंडेक्स क्रिकइंडेक्स (CricIndex) वर्ल्ड कप में हार के बाद सोमवार को 0.5 फीसदी गिर गया जबकि इसकी तुलना में निफ्टी 0.2 फीसदी ही कमजोर हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 2:23 PM
Share Market News: World Cup में हार ने दिया झटका, छक्के-चौकों और विकेट की बरसात में ऐसे चढ़ा-उतरा Crickindex
क्रिकइंडेक्स में 11 शेयरों को रखा गया है। ये वे शेयर हैं जो क्रिकेट की हलचल से सीधे प्रभावित होते हैं।

Share Market News: क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार भारत की लगातार जीत के साथ बढ़ता रहा लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों अप्रत्याशित हार ने प्रशंसकों को बहुत निराश किया। कुछ ऐसा ही रुझान क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े शेयरों में दिखा। मनीकंट्रोल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर एक इंडेक्स क्रिकइंडेक्स (CricIndex) तैयार किया था। वर्ल्ड कप में हार के बाद सोमवार को 11 शेयरों वाला यह क्रिकइंडेक्स 0.5 फीसदी गिर गया जबकि इसकी तुलना में निफ्टी 0.2 फीसदी ही कमजोर हुआ। वहीं वर्ल्ड कैप यानी सितंबर के आखिरी से लेकर पिछले हफ्ते के शुक्रवार तक 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था जबकि इस दौरान निफ्टी लगभग फ्लैट था। वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को हुआ था और इसका फाइनल मैच इस रविवार 19 नवंबर को हुआ था।

कौन-कौन से शेयर हैं इस CricIndex में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें