शुक्रवार को RBI के दरें घटाने के बाद बाजार में तेजी आज भी जारी है। सबसे ज्यादा एक्शन अब भी बैंक, NBFCs में है। दरें घटने का क्या होगा असर,इस पर कोटक सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में क्या है, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि बैंक और NBFCs पर कोटक सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे पहले सरकारी बैंक दरों में कटौती करेंगे। फ्लोटिंग रेट लोन बुक में MCLR का PSU बैंकों का 51 फीसदी हिस्सा है। वहीं, फ्लोटिंग रेट लोन बुक में MCLR का प्राइवेट बैंकों का 13 फीसदी हिस्सा है।
