Top F&O Calls: आज सेंसेक्स में भारती एयरटेल, एसबीआई, पावर ग्रिड, रिलायंस और आईटीसी के शेयर लाल निशान में नजर आये। आज निफ्टी में एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को और कोल इंडिया के शेयर गेनर्स के रूप में हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो बंधन बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, कोफोर्ज, परसिस्टेंट सिस्टम्स, वेदांता, एनटीपीसी और इप्का लैब्स के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। जबकि टोरेंट फार्मा, ग्रैनुअल्स, सेल, पेट्रोनेट एलएनजी, कोलगेट पामोलिव, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और आईओसी के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
