Get App

HUL Share Price: बस दो दिन में 12% उछले शेयर, इस कारण आई तेजी, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

HUL Share Price: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में पिछले दो दिनों से शानदार तेजी देखी जा रही है। इन दो दिनों में इसके शेयरों का भाव लगभग 12 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। आज 1 अगस्त को कारोबार के दौरान कंपन के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी आई है। यह उछाल कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 12:50 PM
HUL Share Price: बस दो दिन में 12% उछले शेयर, इस कारण आई तेजी, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
HUL Share Price: यह आईपीओ पिछले हफ्ते 25 जुलाई से 29 जुलाई के बीच बोली के लिए खुला था

HUL Share Price: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में पिछले दो दिनों से शानदार तेजी देखी जा रही है। इन दो दिनों में इसके शेयरों का भाव लगभग 12 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। आज 1 अगस्त को कारोबार के दौरान कंपन के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी आई है। यह उछाल कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के नतीजों पर पॉजिटिव टिप्पणी की है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने गुरुवार को 31 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 2,768 करोड़ रुपये रहा। टैक्स खर्चों में कमी और कई अहम कैटेगरी में वॉल्यूम आधारित बिक्री में इजाफे से कंपनी का अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

HUL का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 16,323 करोड़ रुपये रहा। वॉल्यूम ग्रोथ 4 प्रतिशत और अंडरलाइंग सेल्स ग्रोथ 5 प्रतिशत रही। हालांकि, इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में मामूली गिरावट देखी गई और यह 3,718 करोड़ रुपये रहा। जबकि मार्जिन घटकर 22.8 प्रतिशत पर आ गया।

HUL Shares: अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें