Get App

Ola Electric के शेयर फिर बेचे Bhavish Aggarwal ने, तो क्यों आया 10% का उछाल?

Ola Electric Share Price: लगातार तीन कारोबारी दिनों में करीब 17% की गिरावट के बाद आज ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने जोरदार रिकवरी की। हालांकि फाउंडर भाविश अग्रवाल ने लगातार तीसरे दिन इसके शेयर बेचे, लेकिन इसके बावजूद शेयरों में तगड़ा उछाल दिखा। जानिए आखिर क्यों निवेशक इसके शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी कर रहे हैं और इसके शेयरों का सफर अब तक कैसा रहा है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 4:26 PM
Ola Electric के शेयर फिर बेचे Bhavish Aggarwal ने, तो क्यों आया 10% का उछाल?
Ola Electric ने 18 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि कंपनी के प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग के एक छोटे हिस्से को इसलिए बेचा ताकि प्रमोटर लेवल पर ₹260 करोड़ के कर्ज को पूरी तरह से चुकाया जा सके और पहले गिरवी रखे गए 3.93% शेयरों को छुड़ाया जा सके।

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में लगातार तीन कारोबारी दिनों में बिकवाली का भारी दबाव रहा। आज भी निवेशकों को इसकी आशंका दिख रही थी क्योंकि एक कारोबारी दिन लगातार तीसरे दिन कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने इसके शेयरों की ताबड़तोड़ बिक्री की थी। इसके बावजूद यह एक कारोबारी दिन पहले के रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवर करते हुए 11% से अधिक उछल गया। केवल आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 10% चढ़कर अपर सर्किट पर पहुंच गया है और इसी पर बंद भी हुआ। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 9.97% की बढ़त के साथ ₹34.40 पर बंद हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में यह ₹30.79 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया था।

तीन दिनो में कितने शेयर बेचे Bhavish Aggarwal ने?

एनएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक भाविश अग्रवाल ने लगातार तीन जिनों तक ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की भारी बिकवाली की। 16 दिसंबर को भाविश ने ₹34.99 के औसत भाव पर इसके 2,62,56,748 शेयर बेचे तो 17 दिसंबर को ₹33.96 के औसत भाव पर 4,19,03,706 शेयर और 18 दिसंबर को ₹31.90 के औसत भाव पर 2,83,00,000 शेयर बेचे। इस प्रकार तीन ही दिनों में उन्होंने 96,460,454 शेयर बेच दिए जो कंपनी की 2.2% इक्विटी होल्डिंग के बराबर है। इस बिक्री से भाविश को ₹324.45 करोड़ मिले।

फिर Ola Electric के शेयरों में क्यों आई जोरदार रिकवरी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें