Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में लगातार तीन कारोबारी दिनों में बिकवाली का भारी दबाव रहा। आज भी निवेशकों को इसकी आशंका दिख रही थी क्योंकि एक कारोबारी दिन लगातार तीसरे दिन कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने इसके शेयरों की ताबड़तोड़ बिक्री की थी। इसके बावजूद यह एक कारोबारी दिन पहले के रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवर करते हुए 11% से अधिक उछल गया। केवल आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 10% चढ़कर अपर सर्किट पर पहुंच गया है और इसी पर बंद भी हुआ। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 9.97% की बढ़त के साथ ₹34.40 पर बंद हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में यह ₹30.79 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया था।
