Stocks For Cricket ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आज 5 अक्टबूर से शुरू हो गया है। यह पहली बार है जब भारत अकेले क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है। जानकारों की मानें तो जब कोई देश क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसा बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करता है, तो इसका उस देश की कई सेक्टर्स और कंपनियों के शेयरों पर पॉजिटिव असर पड़ता है। ऐसे में यह क्रिकेट वर्ल्ड कप स्टॉक मार्केट के निवेशकों के लिए भी कमाई का मौका हो सकता है। फूड एंड बेवरेजेज, होटल और ट्रैवल जैसे ऐसे कई सेक्टर्स हैं, जिनको इस वर्ल्ड कप से फायदा हो सकता है।