बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने निफ्टी के लिए पहला ट्रेड रैली के फेल होने का इंतजार करें। जब भी रैली फेल हो, दिन के हाई का SL रखकर शॉर्ट करें। दूसरी ट्रेड शुक्रवार का निचला स्तर बचा तो ट्रेड बनेगा। अगर दूसरी रैली में दिन के हाई पार हुआ तो जोरदार शॉर्ट कवरिंग संभव है। आज लेवल बेस्ड ट्रेडिंग का नजरिया रखें। सख्त SL के साथ आज दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें । वहीं उन्होंने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।
फोकस में ICICI बैंक (GREEN)
Q2 नतीजे हर पैमाने पर शानदार रहे है। असेट क्वॉलिटी 10 साल में सबसे अच्छी रही है। तिमाही आधार पर कॉस्ट टू इनकम रेश्यो 38.6% पर आया। अनुमान के मुकाबले `700 करोड़ रुपये ज्यादा मुनाफा हुआ। टेक्निकल चार्ट पर 50 DMA से अच्छी खरीदारी रही जबकि शुक्रवार को `938 Cr की डिलिवरी खरीदारी आई है।
अनुज सिंघल ने कहा कि बंधन बैंक ने नतीजे ठीक-ठाक रहे है। मुनाफा 30% बढ़कर `937 करोड़ रुपये पर आया है।
Q2 में NII, मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है। NIM 3.18% से घटकर 3.10% पर आया है। Q2 में एसेट क्वालिटी भी सुधरी है। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 2.88% से घटकर 2.50% पर आया जबकि नेट NPA 0.69% से घटकर 0.60% पर रहा। Q2 में SMA बुक 0.47% रही। मार्केट की स्थिति देखते हुए डिपॉजिट ग्रोथ अच्छी रही। Q2 में घरेलू लोन ग्रोथ 12.5% रही जबकि Q2 में स्लिपेजेज रेश्यो 1.07%, क्रेडिट कॉस्ट 0.65% रहा। स्लिपेजेज रेश्यो, क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस रेंज के मुताबिक रहा।
अनुज सिंघल ने कहा कि 7 तिमाहियों के बाद पहली बार घाटा है। 14 तिमाहियों में सबसे कम रेवेन्यू ग्रोथ रहा । 188 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 988 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। एयरक्राफ्ट रिपेयर और मेंटेनेंस खर्च 29.6% बढ़कर 2745 करोड़ रुपये पर रहा। Kotak Instl Eq की खरीदारी की राय दी है और टार्गेट 5200 रुपये पर लगा। कोटक ने FY27 के लिए अनुमान 10% घटाया है। वहीं Goldman Sachs की खरीदारी की राय दी है लेकिन टार्गेट घटाकर 4800 रुपये किया है। जैफरीज ने टार्गेट 5225 से घटाकर 5100 किया है। अनुज सिंघल ने कहा कि निवेशक को सलाह होगी कि वह शेयर ना बेचें, निचले स्तरों पर और खरीदारी करें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।