Credit Cards

ICICI Bank के शेयर में आगे आ सकती है 15% तक तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने दी 'बाय' रेटिंग

ICICI Bank Stock Price: मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि ICICI Bank की ऋण वृद्धि मजबूत बनी रहने की उम्मीद है। बैंक की ओर से क्वालिटी अंडरराइटिंग पर जोर दिए जाने की संभावना है। BSE पर 24 जून को ICICI Bank के शेयरों में मामूली बढ़त है। यह लगातार 5वां ट्रेडिंग सेशन है, जब शेयर में तेजी है। बैंक का मार्केट कैप 8.18 लाख करोड़ रुपये है

अपडेटेड Jun 24, 2024 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
पिछले छह महीनों में ICICI Bank ने 16 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

ICICI Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank के शेयर में आगे लगभग 15 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज लिमिटेड (MOSL) ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1,350 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 24 जून को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है। ICICI Bank को लेकर मोतीलाल ओसवाल का पॉजिटिव आउटलुक बैंक के मजबूत लोन और फीस ग्रोथ, अच्छी एसेट क्वालिटी और अन्य फैक्टर्स से प्रेरित है।

बीएसई पर 24 जून को ICICI Bank के शेयरों में मामूली बढ़त है। शेयर सुबह ​हल्की गिरावट के साथ 1154.10 रुपये पर खुला। उसके बाद ​यह पिछले बंद भाव से 1.52 प्रतिशत तक उछला और 1175.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1170 रुपये पर सेटल हुआ। यह लगातार 5वां ट्रेडिंग सेशन है, जब शेयर में तेजी है। पिछले छह महीनों में ICICI Bank ने 17.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

ICICI Bank की देनदारी की गति मजबूत 


मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि ICICI Bank की ऋण वृद्धि मजबूत बनी रहने की उम्मीद है। बैंक की ओर से क्वालिटी अंडरराइटिंग पर जोर दिए जाने की संभावना है। बैंक की देनदारी की गति मजबूत बनी हुई है और यह कस्टमर एक्वीजीशन में मदद के लिए बेहतर तकनीक का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि निकट भविष्य में ICICI Bank का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) सीमित दायरे में रहेगा।

Quant Mutual Fund के खिलाफ एक्शन से इन स्टॉक्स पर दिख सकता है दबाव

ब्रोकरेज का कहना है कि ICICI Bank की फीस आय वृद्धि स्थिर बनी हुई है। बैंक को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 10,707 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। यह सालाना आधार पर 17 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2023 तिमाही में मुनाफा 9,122 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 24, 2024 10:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।