ICICI Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank के शेयर में आगे लगभग 15 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज लिमिटेड (MOSL) ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1,350 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 24 जून को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है। ICICI Bank को लेकर मोतीलाल ओसवाल का पॉजिटिव आउटलुक बैंक के मजबूत लोन और फीस ग्रोथ, अच्छी एसेट क्वालिटी और अन्य फैक्टर्स से प्रेरित है।
बीएसई पर 24 जून को ICICI Bank के शेयरों में मामूली बढ़त है। शेयर सुबह हल्की गिरावट के साथ 1154.10 रुपये पर खुला। उसके बाद यह पिछले बंद भाव से 1.52 प्रतिशत तक उछला और 1175.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1170 रुपये पर सेटल हुआ। यह लगातार 5वां ट्रेडिंग सेशन है, जब शेयर में तेजी है। पिछले छह महीनों में ICICI Bank ने 17.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
ICICI Bank की देनदारी की गति मजबूत
मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि ICICI Bank की ऋण वृद्धि मजबूत बनी रहने की उम्मीद है। बैंक की ओर से क्वालिटी अंडरराइटिंग पर जोर दिए जाने की संभावना है। बैंक की देनदारी की गति मजबूत बनी हुई है और यह कस्टमर एक्वीजीशन में मदद के लिए बेहतर तकनीक का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि निकट भविष्य में ICICI Bank का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) सीमित दायरे में रहेगा।
ब्रोकरेज का कहना है कि ICICI Bank की फीस आय वृद्धि स्थिर बनी हुई है। बैंक को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 10,707 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। यह सालाना आधार पर 17 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2023 तिमाही में मुनाफा 9,122 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।