ICICI Bank Shares: देश के सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक पर ब्रोकरेज हाउसों को भरोसा लगातार बना हुआ है। ICICI बैंक के शेयर को कवर कर रहे कुल 52 एनालिस्ट्स में से 49 ने इस स्टॉक पर ‘बाय’ (Buy) रेटिंग दी है, जबकि बाकी 3 एनालिस्ट्स ने ‘होल्ड’ (Hold) की सिफारिश की है। किसी एनालिस्ट्स ने भी ‘सेल’ (Sell) रेटिंग नहीं दी है, जो इस बैंक की मजबूत स्थिति को दिखाता है।