Get App

ICICI Bank Shares: ऑलटाइम हाई से सिर्फ 3% दूर है शेयर, ब्रोकरेज हाउसों को 30% और उछाल की उम्मीद

ICICI Bank Shares: देश के सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक पर ब्रोकरेज हाउसों को भरोसा लगातार बना हुआ है। ICICI बैंक के शेयर को कवर कर रहे कुल 52 एनालिस्ट्स में से 49 ने इस स्टॉक पर ‘बाय’ (Buy) रेटिंग दी है, जबकि बाकी 3 एनालिस्ट्स ने ‘होल्ड’ (Hold) की सिफारिश की है। किसी एनालिस्ट्स ने भी ‘सेल’ (Sell) रेटिंग नहीं दी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 9:53 AM
ICICI Bank Shares: ऑलटाइम हाई से सिर्फ 3% दूर है शेयर, ब्रोकरेज हाउसों को 30% और उछाल की उम्मीद
ICICI Bank Shares: यह शेयर अपने 1,471 रुपये के ऑल-टाइम हाई से महज 2.5 फीसदी दूर है

ICICI Bank Shares: देश के सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक पर ब्रोकरेज हाउसों को भरोसा लगातार बना हुआ है। ICICI बैंक के शेयर को कवर कर रहे कुल 52 एनालिस्ट्स में से 49 ने इस स्टॉक पर ‘बाय’ (Buy) रेटिंग दी है, जबकि बाकी 3 एनालिस्ट्स ने ‘होल्ड’ (Hold) की सिफारिश की है। किसी एनालिस्ट्स ने भी ‘सेल’ (Sell) रेटिंग नहीं दी है, जो इस बैंक की मजबूत स्थिति को दिखाता है।

जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन

ICICI बैंक ने 19 जुलाई को अपने जून तिमाही नतीजे घोषित किए, जिसमें सालाना आधार पर कोर इनकम और मुनाफे में बढ़त देखने को मिली। बैंक का ग्रॉस एनपीए (GNPA) 1.67% पर स्थिर रहा। नेट एनपीए (Net NPA) भी 0.41% पर बनी रही, जो बेहतर एसेट क्वालिटी की ओर इशारा करता है। मैनेजमेंट का कहना है कि सितंबर तिमाही में NIMs पर दबाव रह सकता है, लेकिन Q3 और Q4 में यह स्थिर हो सकता है।

ब्रोकरेज हाउस क्या कह रहे हैं?

CLSA ने ICICI बैंक के शेयर को ‘Outperform’ की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,700 रुपये रखा है। CLSA के मुताबिक बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और कोर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) अनुमानों से 4–7% बेहतर रहा। NIM में केवल 5 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट आई, जबकि बाकी बैंकों में यह 11–13 bps तक रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें