आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉफिट चौथी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 12,630 करोड़ रुपये रहा। इसमें बैंक की अच्छी क्रेडिट ग्रोथ और कम क्रेडिट कॉस्ट का बड़ा हाथ है। बैंक की एसेट क्वालिटी भी अच्छी बनी हुई है। आईसीआईसीआई बैंक का प्रदर्शन बीती कई तिमाहियों से अच्छा रहा है। हर मोर्चे पर पर बैंक ने अच्छा परफॉर्म किया है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में बैंक का रिटर्न ऑन एसेट 2.4 फीसदी रहा, जो करीब एक साल पहले के आरओए के बराबर है।