Get App

ICICI Bank Stocks: प्रॉफिट में 18% उछाल, अभी खरीदें या गिरावट का इंतजार करें?

ICICI Bank Stocks: आईसीआईसीआई बैंक का प्रदर्शन FY25 में तब अच्छा रहा है, जब बैंकिंग सेक्टर के सामने कई तरह की चुनौतियां थीं। पिछले वित्त वर्ष में लोन ग्रोथ की रफ्तार में सुस्ती दिखी। डिपॉजिट ग्रोथ भी कमजोर रही। बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी की भी कमी बनी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 3:52 PM
ICICI Bank Stocks: प्रॉफिट में 18% उछाल, अभी खरीदें या गिरावट का इंतजार करें?
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का प्रदर्शन Nifty और Nifty Bank से अच्छा रहा है। इससे बैंक की वैल्यूएशन काफी बढ़ी है।

आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉफिट चौथी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 12,630 करोड़ रुपये रहा। इसमें बैंक की अच्छी क्रेडिट ग्रोथ और कम क्रेडिट कॉस्ट का बड़ा हाथ है। बैंक की एसेट क्वालिटी भी अच्छी बनी हुई है। आईसीआईसीआई बैंक का प्रदर्शन बीती कई तिमाहियों से अच्छा रहा है। हर मोर्चे पर पर बैंक ने अच्छा परफॉर्म किया है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में बैंक का रिटर्न ऑन एसेट 2.4 फीसदी रहा, जो करीब एक साल पहले के आरओए के बराबर है।

मुश्किल वक्त में भी बेहतर प्रदर्शन

खास बात यह है कि ICICI Bank का प्रदर्शन FY25 में तब अच्छा रहा है, जब बैंकिंग सेक्टर के सामने कई तरह की चुनौतियां थीं। पिछले वित्त वर्ष में लोन ग्रोथ की रफ्तार में सुस्ती दिखी। डिपॉजिट ग्रोथ भी कमजोर रही। बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी की भी कमी बनी रही। अनसेक्योर्ड सेगमेंट में एसेट क्वालिटी पर दबाव देखने को मिला। ऐसे में माहौल में आईसीआईसीआई बैंक की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ का असर इसके स्टॉक पर देखने को मिला।

बैंक निफ्टी और निफ्टी से ज्यादा रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें