Get App

ICICI Prudential के शेयर के लिए ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस, बिकवाली से कीमत 6% लुढ़की

ICICI Prudential Life Insurance Company Share Price: कंपनी के शेयर को कवर करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 20 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। 14 ने शेयर को 'होल्ड' करने की सलाह दी है, वहीं एक ने 'सेल' कॉल जारी की है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 4:12 PM
ICICI Prudential के शेयर के लिए ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस, बिकवाली से कीमत 6% लुढ़की
ICICI Prudential का मार्केट कैप 86300 करोड़ रुपये है।

ICICI Prudential Stock Price: ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में 22 जनवरी को बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई पर शेयर लगभग 10 प्रतिशत तक टूटा और 572.35 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 597.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेजेस ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है। ICICI प्रूडेंशियल का दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 227 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही के दौरान ICICI प्रूडेंशियल की प्रीमियम से शुद्ध इनकम एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 12,261 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 9,929 करोड़ रुपये थी। कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 3.10 लाख करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 2.86 लाख करोड़ रुपये के रहे थे।

हालांकि तिमाही के दौरान ICICI Prudential Life Insurance Company के VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेसेज) मार्जिन उम्मीद से कम रहे। VNB मार्जिंस कम होकर 21.2% पर आ गए, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 22.9% थे। वहीं VNB सालाना आधार पर 18.6% बढ़कर ₹517 करोड़ हो गई।

किस ब्रोकरेज ने कितना घटाया टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें