ICICI Prudential Stock Price: ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में 22 जनवरी को बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई पर शेयर लगभग 10 प्रतिशत तक टूटा और 572.35 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 597.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेजेस ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है। ICICI प्रूडेंशियल का दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 227 करोड़ रुपये रहा था।
