Credit Cards

Stocks to Buy: इस सरकारी कंपनी के शेयरों में 42% कमाई का मौका, ICICI सिक्योरटीज ने दी निवेश करने की सलाह

Engineers India का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 341.08% बढ़ा है, वहीं इसके रेवेन्यू में 21% की उछाल दर्ज की गई है

अपडेटेड Nov 12, 2022 पर 10:13 PM
Story continues below Advertisement
Engineers India Ltd, पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली एक सरकारी कंपनी है

Engineers India Shares: सरकारी स्वामित्व वाले इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में अगले एक साल में 42 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद जारी एक रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई है। Engineers India का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 341.08% बढ़कर 75.16 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17.04 करोड़ रुपये था। कंपनी की बिक्री में भी सितंबर के दौरान 20.75% की उछाल देखी गई और यह बढ़कर 793.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 656.78 करोड़ रुपये रही थी।

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, "Engineers India फिलहाल कई पाइपलाइन, हाइड्रोकार्बन फ्यूल और हाइड्रोजन, एथनॉल जैसे रिन्यूएबल फ्यूल्स के प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी संभावनाएं तलाश रही है। हमारा मानना है कि जैसे-जैसे कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ेगा, ये क्षमताएं कंपनी को नए ऑर्डर पाने में मदद करेंगी। इसके अलावा कंपनी के ऑर्डर फ्लो बेहतर हुआ है और इसके बैलेंस शीट में काफी कैश है। इसे देखते हुए हमने इंजीनियर्स इंडिया के स्टॉक पर खरीदें (BUY) की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 103.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।"

ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "इंजीनियर्स इंडिया का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़तर 780 करोड़ रुपये रहा है। टर्नकी सेगमेंट में कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब टर्नकी सेगमेंट में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। कंपनी के कुल रेवेन्यू में टर्नकी सेगमेंट का हिस्सा बढ़कर सितंबर तिमाही में 56 फीसदी हो गया, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 46 फीसदी था।"


यह भी पढ़ें- विदेशी मुद्रा भंडार बस दिखाने के लिए नहीं, 'बारिश के दिनों' में इसका इस्तेमाल जरूरी: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

Engineers India के शेयर एक महीने में 17.5% चढ़े

इस बीच इंजीनियर्स इंडिया के शेयर शुक्रवार 11 नवंबर को एनएसई पर 1.59% की बढ़त के साथ 73.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 17.51 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयर करीब 24.37 फीसदी ऊपर चढ़े है। हालांकि पिछले एक साल में इसका शेयर सिर्फ 3.89 फीसदी चढ़ा है।

1965 में इंजीनियर्स इंडिया की हुई थी स्थापना

बता दें कि इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली एक सरकारी कंपनी है। कंपनी की स्थापना 1965 में हुई थी। कंपनी पेट्रोलियम रिफाइनरी और अन्य इंडस्ट्रियल परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग और इससे जुड़ी तकनीकी सेवाएं मुहैया कराने के कारोबार में है। इसकी उपस्थिति पाइपलाइन, पेट्रोकेमिकल, ऑयल एंड गैस प्रॉसेसिंग, ऑफशोर स्ट्रक्चर और प्लेटफार्म, फर्टिलाइजर्स, मेटल साइंस और पावर जैसे अन्य सेक्टर में है। इसकी मार्केट वैल्यू करीब 4.08 हजार करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।