Get App

IDBI Bank की ग्रोथ दिसंबर तिमाही में डबल डिजिट में रही, एडवान्सेज 15% बढ़ा

IDBI Bank ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि दिसंबर तिमाही में टोटल डिपॉजिट बढ़कर 3.08 लाख करोड़ रुपये हो गया। नेट एडवान्सेज साल दर साल आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 2.39 लाख करोड़ रुपये हो गया। CASA (करेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) डिपॉजिट 1.36 लाख करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 4:36 PM
IDBI Bank की ग्रोथ दिसंबर तिमाही में डबल डिजिट में रही, एडवान्सेज 15% बढ़ा
आईडीबीआई बैंक के शेयर 2 जनवरी को 10.45 फीसदी चढ़कर 114.60 रुपये के 11 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।

आईडीबीआई बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा है। बैंक ने 3 जनवरी को इस बारे में बताया। बैंक के कुल बिजनेस की ग्रोथ डबल डिजिट में रही। 31 दिसंबर, 2025 को बैंक का टोटल बिजनेस साल दर साल आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 5.47 लाख करोड़ रुपये हो गया। एडवान्सेज और डिपॉजिट दोनों में ग्रोथ देखने को मिली।

टोटल डिपॉजिट 3 लाख करोड़ के पार

IDBI Bank ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि दिसंबर तिमाही में टोटल डिपॉजिट बढ़कर 3.08 लाख करोड़ रुपये हो गया। नेट एडवान्सेज साल दर साल आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 2.39 लाख करोड़ रुपये हो गया। CASA (करेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) डिपॉजिट 1.36 लाख करोड़ रुपये रहा। यह साल दर साल आधार पर 4 फीसदी ग्रोथ है। बैंक के प्रदर्शन से जुड़े ये डेटा प्रोविजनल हैं।

ने एडवान्सेज में भी अच्छी ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें