ideaForge Tech IPO Listing: देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी की लिस्टिंग 94% प्रीमियम पर, हर शेयर पर इतना हुआ मुनाफा

ideaForge Tech IPO Listing: देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज के 567 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका प्रॉफिट ऊपर-नीचे होता रहा है। चेक करें कि आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे करेगी

अपडेटेड Jul 07, 2023 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
ideaForge Tech IPO Listing: '3 इंडियट्स' मूवी देश की पहली ऐसी मूवी थी जिसने यहां 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इस मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) के आईपीओ को भी धाकड़ रिस्पांस मिला।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ideaForge Tech IPO Listing: '3 इंडियट्स' मूवी देश की पहली ऐसी मूवी थी जिसने यहां 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इस मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) के आईपीओ को भी धाकड़ रिस्पांस मिला। 2021 के बाद से यह पहली मेनबोर्ड यानी बीएसई-एनएसई पर लिस्ट होने वाली कंपनी बनी जिसके आईपीओ को 100 गुना से अधिक रिस्पांस मिला। अब आज इसके शेयरों की भी मार्केट में धांसू एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 672 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और बीएसई पर इसकी एंट्री 1305.10 रुपये पर हुई है यानी कि 94 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला है।

    लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और 1344 रुपये (ideaForge Tech Share Price) तक पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह 1295.50 रुपये पर बंद हुआ यानी अभी भी आईपीओ निवेशक हर शेयर पर 93 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज को यह 32 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है यानी उनका पैसा दोगुना हो चुका है।

    Drone Destination IPO: खुल गया ड्रोन कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत


    ideaForge Tech IPO को मिली ताबड़तोड़ बोली

    ड्रोन बनाने वाली आइडियाफोर्ज का 567 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 जून से 30 जून तक खुला था। इस इश्यू के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और बाकी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। इस आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 106.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के आरक्षित हिस्से को 125.81 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के हिस्से को 80.58 गुना और खुदरा निवेशकों के हिस्से को 85.20 गुना बोली मिली थी। एंप्लॉयीज कोटा 96.65 गुना भरा था। अब नए शेयरों के जरिए कंपनी ने जो पैसे जुटाए हैं, उसका इस्तेमाल यह कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निवेश और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

    Pentagon Rubber की लिस्टिंग ने भर दी झोली, आईपीओ निवेशक को इतना हुआ फायदा

    ideaForge Tech के बारे में डिटेल्स

    आइडियाफोर्ज मैपिंग, सिक्योरिटी और सर्विलांस में इस्तेमाल होने वाले अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स (UAS) बनाती है। यह देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी है और वित्त वर्ष 2022 में इसके पास 50 फीसदी मार्केट शेयर था। दिसंबर 2022 में ड्रोन इंडस्ट्री इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल और डिफेंस, दोनों के ड्रोन के हिसाब से यह दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है। हालांकि इसके मुनाफे में लगातार उफान नहीं दिख रहा है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 13.45 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले साल बढ़कर 14.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि स्थिति फिर सुधरी और वित्त वर्ष 2022 में इसे 44.01 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। इसके बाद अगले वित्त वर्ष फिर मुनाफा गिरा और यह 31.99 करोड़ रुपये पर आ गया।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jul 07, 2023 10:03 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।