Credit Cards

IDFC फर्स्ट बैंक इन 2 निवेशकों से जुटाएगा ₹7500 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी, शेयर दिन के निचले स्तर से 4.5% उछला

IDFC First Bank ने गुरुवार को 7,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने की एक योजना को मंजूरी दी है। बैंक ने बताया कि ये राशि वारबर्ग पिंकस और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की सहयोगी कंपनियों को प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। इसके बदले में इन सहयोगी कंपनियों को IDFC फर्स्ट बैंक की करीब 15% हिस्सदारी मिलेगी

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
IDFC First Bank Shares: पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी आई है

IDFC First Bank Shares: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को लेकर एक बड़ी खबर है। बैंक ने गुरुवार 17 अप्रैल को 7,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने की एक योजना को मंजूरी दी है। बैंक ने बताया कि ये राशि वारबर्ग पिंकस और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की सहयोगी कंपनियों को प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। इसके बदले में इन सहयोगी कंपनियों को IDFC फर्स्ट बैंक की करीब 15% हिस्सदारी मिलेगी।

इस खबर के बाद IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों ने शुरुआती कारोबार में हुए नुकसान की भरपाई कर ली। सुबह 11 बजे के करीब दिन के निचले स्तर से करीब 4.5 फीसदी छलांग लगाकर हरे निशान में कारोबार कर रहा था।

बता दें कि IDFC फर्स्ट बैंक एक मीडियम साइज का बैंक है। इसकी 971 शाखाएं हैं, 2.31 लाख करोड़ रुपये का लोन बुक है और करीब 2.27 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट बेस है। बैंक ने एक बयान में बताया कि 7,500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के बाद उसके प्रति शेयर बुक बैल्यू में करीब 2.3 फीसदी का इजाफा होगा।


बैंक ने बताया कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी 'करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बी.वी.' उसकी 9.8% हिस्सेदारी के लिए 4,876 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं ADIA की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी 'प्लैटिनम इनविक्टस बी-2025 आरएससी' उसकी 5.10% हिस्सेदारी के लिए लगभग 2,624 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

IDFC फर्स्ट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन ने इस मौके पर कहा, "हमारा बैंक अब मुनाफे में आ गया है और एक अहम मोड़ पर खड़ा है, जहां हमारी इनकम ग्रोथ की रफ्तार अब खर्च से ज्यादा तेज रहने की उम्मीद है। इससे हमारे ऑपरेटिंग मार्जिन में और मजबूती आएगी। हमारे कई बिजनेस जो अभी निवेश के शुरुआती दौर में हैं, आने वाले समय में बड़े पैमाने पर मुनाफा देने लगेंगे।"

उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि Warburg Pincus एक बार फिर हमारे साथ जुड़ा है, और ADIA की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी को भी हम अपने शेयरधारक के तौर पर स्वागत करते हैं। हम दोनों का दिल से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे भविष्य की योजनाओं पर भरोसा जताया, और आज के अस्थिर ग्लोबल माहौल में भी हम पर निवेश किया। हम मानते हैं कि अगर हम एक मजबूत और सम्मानित ब्रांड बनाएंगे, जिसे ग्राहक पसंद करें और जिसकी आर्थिक नींव मजबूत हो, तो ही हम अपने निवेशकों को लंबे समय तक अच्छा रिटर्न दे पाएंगे।"

IDFC फर्स्ट बैंक ने बताया कि पिछले 6 सालों में उसका डिपॉजिट बेस 6 गुना बढ़ा है। लोन और एडवांसेज दोगुने हुए हैं और CASA रेशियो काफी बेहतर होकर 8.7 फीसदी से 47.7 फीसदी पर पहुंच गया है। साथ ही जहां वह वित्त वर्ष 2019 में 1944 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी, वहीं अब वित्त वर्ष 2024 में उसने 2957 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है।

सुबह 11:17 बजे, एनएसई पर IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर 0.6% बढ़कर 63.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 20 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल अब तक इसके शेयरों का प्रदर्शन सपाट रहा है।

यह भी पढ़ें- Wipro Shares: विप्रो का शेयर 6% टूटा, इस वजह से बेचने की लग गई होड़, अभी 20% और गिर सकता है भाव?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।