IEX Share Price Crash: आईईएक्स के निवेशक हुए बर्बाद, एक ही दिन में 30% टूटा शेयर, ₹5,000 करोड़ हुए स्वाहा

IEX Share Price Crash: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में गिरावट की वजह बनी मार्केट कपलिंग का नियम। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटेरी कमीशन (CERC) ने जनवरी 2026 से मार्केट कपलिंग के नियम को डे-अहेड मार्केट (DAM) में लागू होने की मंजूरी दे दी है। इस सिस्टम के तहत, सभी पावर एक्सचेंज, राउंड-रॉबिन व्यवस्था के जरिए बारी-बारी से मार्केट कपलिंग ऑपरेटर के रूप में काम करेंगे

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
IEX Share Price Crash: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में गिरावट की वजह बनी मार्केट कपलिंग का नियम

IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरधारकों के लिए आज 24 जुलाई का दिन किसी बुरे हादसे जैसा रहा। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान एक झटके में 30 फीसदी तक लुढ़क गए। इसके चलते निवेशकों की करीब 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति खाक हो गई।

IEX के शेयर एक दिन पहले बुधवार 23 जुलाई को बीएसई पर 187.89 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 16,750 करोड़ रुपये थी। हालांकि आज IEX के शेयरों का भाव कारोबार के दौरान 30 फीसदी का गोता लगाकर 131.50 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर आ गया। इतनी गिरावट के साथ कंपनी की मार्केट वैल्यू भी घटकर करीब 11,800 करोडड रुपये पर आई है। यानी कल के मुकाबले मार्केट वैल्यू में करीब 4,950 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

IEX के शेयरों में क्यों आई गिरावट?

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में गिरावट की वजह बनी मार्केट कपलिंग का नियम। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटेरी कमीशन (CERC) ने जनवरी 2026 से मार्केट कपलिंग के नियम को डे-अहेड मार्केट (DAM) में लागू होने की मंजूरी दे दी है। इस सिस्टम के तहत, सभी पावर एक्सचेंज, राउंड-रॉबिन व्यवस्था के जरिए बारी-बारी से मार्केट कपलिंग ऑपरेटर के रूप में काम करेंगे।


मार्केट कपलिंग एक ऐसा मॉडल है, जिसके जरिए देश के सभी पावर एक्सचेंजों पर आने वाली 'Buy' और 'Sell' की बोलियों को एक जगह इकठ्ठा किया जाता है और उन्हें मिलाकर एक समान मार्केट क्लियरिंग प्राइस तय किया जाता है। इसका मतलब है कि इस नियम के लागू होने से सभी एक्सचेंजों पर बिजली की कीमत भी एक जैसी होगी।

इस नियम को IEX के बिजनेस मॉडल के लिए झटका माना जा रहा है। IEX फिलहाल देश का सबसे बड़ा पावर एक्सचेंच है। करीब 85 से 90 फीसदी बिजली की ट्रेडिंग इसी के प्लेटफॉर्म से होती है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्केट कपलिंग के नियम से IEX का यह दबदबा खत्म हो सकता है और इसके मार्केट शेयर और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में भारी गिरावट आ सकती है। इसी के चलते आज इसके शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- IEX धड़ाम तो फिर PTC India के शेयर क्यों बने रॉकेट? कपलिंग के नियम का अलग-अलग असर कैसे?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।