अमेरिका में और ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से ग्लोबल बाजारों का मूड खराब हुआ है। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड कमजोरी देखने को मिली है। प्रमुख इंडेक्स में दर्ज हुई गिरावट साल 2023 की सबसे बड़ी गिरावट रही। SGX निफ्टी करीब 80 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है । ग्लोबल बाजार से मिल रहे कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में आज बाजार की चाल कैसी रह सकती है इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा है कि बाजार ने कल 2 'उछाल में बिकवाली' के ट्रेड दिए। किसी तेजी के नाकाम होने पर बिकवाली से ज्यादा मुनाफा हुआ है। कल बैंक निफ्टी सबसे ज्यादा गिरा है और उसके बाद IT भी फिसला। निफ्टी IT ने नैस्डेक की बड़ी गिरावट को भांप लिया था। निफ्टी ने 200 DMA तक फिसलने के साफ संकेत दिए हैं। अमेरिकी बाजार अब 4% बॉन्ड यील्ड के हिसाब से रिएक्ट कर रहे हैं।