सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% टूटकर हुआ बंद
सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% टूटकर हुआ बंद
खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया है। बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट पर बंद हुए। मेटल, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट रही है। रियल्टी, ऑटो, IT शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सें
सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% टूटकर हुआ बंद
खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया है। बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट पर बंद हुए। मेटल, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट रही है। रियल्टी, ऑटो, IT शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 927.74 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 272.40 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17,554.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 677.70 अंक यानी 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 39,995.90 के स्तर पर बंद हुआ।
Adani Enterprises, Adani Ports, Grasim Industries, M&M और Bajaj Finance निफ्टी के टॉप लूजर है। वहीं ITC, Bajaj Auto और Divis Laboratories निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
VOLTAS और BLUE STAR पर राहुल अरोड़ा की राय
Nirmal Bang Institutional Equities के CEO राहुल अरोड़ा का कहना है कि व्हाइट गुड्स शेयरों में VOLTAS और BLUE STAR बेहतर हैं। उनके मुताबिक दोनों शेयरों के रिस्क-रिवॉर्ड और वैल्युएशन अच्छे हैं । ब्लू स्टार का मार्केट शेयर बढ़ रहा है करीब 23% हिस्से के साथ वोल्टास मार्केट लीडर बना है। दोनों शेयरों के वैल्युएशन और रिस्क-रिवॉर्ड अच्छे हैं।
ऑयल एंड गैस सेक्टर पर मार्गेन स्टेनली
मार्गेन स्टेनली ने घरेलू ऑयल एंड गैस सेक्टर पर अपना भरोसा जताया है. मार्गेन स्टेनली के मुताबिक जिस समय दुनिया भर में उत्पादन घट रहा है. भारतीय उत्पादक अपना उत्पादन बढ़ा रहे हैं। मार्गेन स्टेनली ने ओएनजीसी को 199 के लक्ष्य के साथ ओवररेट रेटिंग दी है वहीं ऑयल इंडिया को 323 के लक्ष्य के साथ ओवरवेट रेटिंग दी। हालांकि एचपीसीएल को ओवरवेट से डाउनग्रेड कर इक्वल वेट रेटिंग दी गई है और इसका लक्ष्य भी 280 से घटा कर 254 कर दिया गया है।
राजेश पालवीय की वोल्टास पर क्या है राय
राजेश पालवीय ने कहा आज उन्हें वोल्टाज का स्टॉक कमाई के लिए अच्छा लग रहा है। पूरे देश में जारी हीटवेव अलर्ट से पता चलता है कि आने वाले दिनों में देश को गर्मी के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा। लिहाजा इस कंपनी के प्रोडक्ट्स की सेलिंग बढ़ेगी। इसका कारोबार बढ़ने से स्टॉक में उछाल आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इसकी मार्च की एक्सपायरी वाली 900 के स्ट्राइक वाली कॉल 38 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 55 रुपये से 60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 27 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
वोल्टास में तेजी, जेफरीज की क्या है राय
जेफरीज ने वोल्टास के वॉल्यूम और मार्जिन के सुधरने की उम्मीद है. उम्मीद है कि जल्दी गर्मी आने से कंपनी को फायदा होगा। बढ़ते तापमान से AC और इंजीनियरिंग दोनों डिविजन को फायदा मिलेगा।अगर वोल्टास के शेयर की बात करें तो बीते एक साल से ये अंडरपरफॉर्म कर रहा है। जेफरीज ने वोल्टास के लिए 1050 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। बीते एक साल में वोल्टास AC शेयर की परफॉर्मेंस -27 फीसदी रही है।
HDFC Bank ने बढ़ा दी है FD की ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। अब एचडीएफसी बैंक आम जनता को 3 फीसदी से 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से 7.60 फीसदी तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। एचडीएफसी बैंक की एफडी पर नई ब्याज दरें 21 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं।
ऑयल एंड गैस सेक्टर पर मार्गेन स्टेनली
मार्गेन स्टेनली ने घरेलू ऑयल एंड गैस सेक्टर पर अपना भरोसा जताया है. मार्गेन स्टेनली के मुताबिक जिस समय दुनिया भर में उत्पादन घट रहा है. भारतीय उत्पादक अपना उत्पादन बढ़ा रहे हैं। मार्गेन स्टेनली ने ओएनजीसी को 199 के लक्ष्य के साथ ओवररेट रेटिंग दी है वहीं ऑयल इंडिया को 323 के लक्ष्य के साथ ओवरवेट रेटिंग दी। हालांकि एचपीसीएल को ओवरवेट से डाउनग्रेड कर इक्वल वेट रेटिंग दी गई है और इसका लक्ष्य भी 280 से घटा कर 254 कर दिया गया है।
सोने में गिरावट
COMEX पर सोना 7 हफ्तों के नीचे पहुंचा है। फरवरी में अबतक COMEX सोना 4.5% गिरा है। जबकि चांदी 12 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। MCX पर सोने का भाव 6 हफ्तों के नीचे पहुंचा है। सोने-चांदी में आई गिरावट की वजह डॉलर में आई तेजी है। फरवरी में अब तक डॉलर करीब 2% तक चढ़ा है। आज डॉलर इंडेक्स में 102 के ऊपर कारोबार कर रहा है। अनुमान से अच्छे अमेरिका के आर्थिक आंकड़े देखने को मिल रहा है। जनवरी में US PPI इंडेक्स 0.7% बढ़ा है।
Adani Group के कर्जों पर SEBI एक्शन में, रेटिंग एजेंसियों से मांगी रिपोर्ट
ईटी की एक खबर के अनुसार मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने सभी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी से अदाणी ग्रुप कंपनियों के कर्ज और सिक्योरिटी से जुड़ी सभी रेटिंग की जानकारी मांगी है। रिपोर्ट के मुताबिक सेबी देखना चाहती है कि ग्रुप कंपनियों के स्टॉक्स में आई गिरावट का कितना असर कंपनियों की कर्ज चुकाने की क्षमता पर पड़ा है और इसके लिए सेबी सभी जरूरी कदम उठा रही है। ईटी की इस रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने रेटिंग एजेंसी को पिछले हफ्ते कहा है कि वो अदाणी ग्रुप कंपनियों से जुड़ी जानकारियां साझा करे। जिसमें सभी आउटस्टैंडिंग रेटिंग्स, आउटलुक और साथ ही कंपनी के मैनेजमेंट के साथ हुई बातचीत के आधार पर (अगर ऐसी चर्चा हुई है) जानकारियां शामिल हैं।
AHLUWALIA CONTRACTS को गुरुग्राम में मिला 147 करोड़ रुपये का ऑर्डर
- AHLUWALIA CONTRACTS को वित्त वर्ष 2022-23 में कुल ऑर्डर इनफ्लो 4,164.63 करोड़ रुपये रहा है।
- कंपनी को गुरुग्राम में 147 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
- शेयर एनएसई पर 1.40 रुपये यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 482.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 490.30 रुपये है जबकि डे लो 476.90 रुपये है।
जेनसार टेक में निप्पॉन इंडिया MF ने बढ़ाया 1.75% हिस्सा
निप्पॉन इंडिया MF ने जेनसार टेक में 1.75% हिस्सा बढ़ाया है। ओपन मार्केट के जरिए 39.68 लाख शेयर खरीदे। निप्पॉन इंडिया MF का हिस्सा 3.45% से बढ़कर 5.22% हुआ है। जेनसार टेक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 301.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
निफ्टी के IT टॉप परफॉर्मर्स
अभी तक निफ्टी 50 टॉप परफॉर्म करने वाले नामों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HCLTech और इंफोसिस शामिल हैं। इन आईटी कंपनियों ने इस साल बेंचमार्क इंडेक्स में लगभग 180 अंकों का योगदान दिया है। जबकि नैस्डैक भी भारतीय मार्केट में वापसी कर रहा है। 2022 में बड़े सेलऑफ के बाद निवेशकों को अब इसके शेयरों पर अच्छी वैल्यू मिल रही है। पिछले साल इंडेक्स पर नैस्डैक ने 14 साल में सबसे बड़ी वार्षिक गिरावट देखी थी।
SEBI ने इन 6 संस्थाओं पर लगाया भारी जुर्माना
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने मंगलवार को नॉर्थ ईस्टर्न कैरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (NECC) के शेयरों में ट्रेड धोखाधड़ी में शामिल होने के लिए छह संस्थाओं पर कुल ₹62 लाख का जुर्माना लगाया है। PTI के अनुसार रेगुलेटर ने रियलस्टेप एजेंसीज पर 15 लाख रुपये, उत्कर्ष जैन, वन्या जैन (NECC के प्रमोटर), साइराबानू मोहम्मद रफीक फनसवाला और मालतीबेन अशोकभाई दारजी पर 10-10 लाख रुपये और चरमसुख आईटी मार्केटिंग पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी कमजोरी
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। 09:03 बजे के आसपास सेंसेक्स 366.35 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 60,306.37 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 62 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17,764.70 के स्तर पर नजर आ रहा था।
निफ्टी पर अनुज सिंघल की राय
अनुज सिंघल ने कहा कि दिन में एक बड़ा ट्रेड पाने पर फोकस रखें। ज्यादा गिरने पर निफ्टी में पुलबैक या डायरेक्शनल शॉर्ट संभव है। कल मंदड़ियों को उछाल में बिकवाली के दो अच्छे मौके मिले थे। गैपडाउन में आज 17800 के पुट राइटर्स के एक्शन पर नजर आ रहे है। अनुज ने आगे कहा कि कल के बिकवाली सौदौं पर 17,750-17,760 मुनाफा बुक करने का जोन है। IT इंडेक्स में जब दूसरी बार फिसले तो बाजार में बिकवाली का सबसे अच्छा मौका होगा।
वोल्टास पर जैफरीज की राय
जैफरीज ने वोल्टास में 1050 के लक्ष्य के साथ निवेश सलाह दी है। जैफरीज के मुताबिक साल 2023 में गर्मी बढ़ने के संकेत हैं और आईएमडी ने लू को लेकर चेतावनी जारी की। वहीं कमोडिटी कीमतों में गिरावट से कंपनी के मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष में वोल्टास के एसी और इंजीनियरिंग सेग्मेंट का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है।
इन इवेंट्स पर रहेगी आज बाजार की नजर
बाजार आज कई इवेंट्स पर भी अपनी नजर रखेगा। आज सुबह कैबिनेट सीसीईए की बैठक है। बाजार को ऐलानों का इंतजार रहेगा। इसके साथ ही आज शाम रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक के मिनट्स भी जारी होने हैं। आज ही देर रात फेडरल रिजर्व की एमपीसी बैठक के मिनट्स भी जारी होंगे। आज वित्त मंत्री बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात भी करेंगी।
इंटरेस्ट रेट डेरेवेटिव्स ट्रेडिंग अब शाम 5 बजे तक
NSE ने इंटरेस्ट रेट डेरेवेटिव्स के ट्रेडिंग का वक्त बढ़ाया है। 3:30 बजे की बजाय अब शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग होगी। बदलाव कल से लागू होगे। एनएसई द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि शाम 5 बजे तक का समय बढ़ाने का फैसला इसे अंडरलेइंग मार्केट टाइमिंग के साथ बदलाव करना है। सर्कुलर के मुताबिक इस कदम से फरवरी महीने में एक्सपायरी के लिए तय कॉन्ट्रैक्ट्स, एक्सपायरी के दिन यानी 23 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर आसान शब्दों में कहें तो अब इस बार की एक्सपायरी शाम 5 बजे होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17803 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17774 और 17726 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17898 फिर 17928 और 17975 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40542 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 40439 और 40271 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40877 फिर 40980 और 41147 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत
ग्लोबल बाजारों से संकेत दबाव बढ़ाने वाले मिल रहे है। एशिया में नरमी है। वहीं SGX निफ्टी भी कमजोर कारोबार कर रहा है। ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की चिंता से अमेरिकी बाजारों में कल जोरदार गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस करीब 700 प्वाइंट टूटा । जबकि नैस्डेक भी ढ़ाई परसेंट फिसला।
21 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल
कल 21 फरवरी को बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। कारोबार के अंत में बाजार लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी को छोड़कर बाजार के अधिकांश सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कल 19 अंक गिरकर 60673 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18 अंक गिरकर 17827 के स्तर पर बंद हुआ।