Nifty Strategy During Market Hours : बाजार में आज कमजोरी नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज के लिए बाजार पर राय देते हुए Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि हमारा नजरिया आज के लिए ये है कि निफ्टी नीचे की तरफ रह सकता है। इसमें 23600 से 23500 का जोन निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन होगा। मार्केट लगातार 23500 से एक पुलबैक लिया है। निफ्टी अगर पुलबैक में 23800 तक पहुंच कर उसको ब्रेक करता है तो इंडेक्स में 24000 के लेवल भी देखने को मिल सकते हैं। एफआईआई बिकवाली कर रहे हैं। निफ्टी एक ओवरसोल्ड टेरीटरी में है। निफ्टी में लिमिटेड डाउनसाइड दिख रहा है। लेकिन हमें लगता है यहां से एक शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। इसलिए बाजार पर हमारा पॉजिटिव नजरिया रहेगा।
