Get App

निफ्टी के 22169 के नीचे फिसलकर टिकने पर बनाएं शॉर्टिंग का नजरिया- वीरेंद्र कुमार

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी में देखना होगा कि बाजार कहां टिकते हुए बेस बना रहा है। निफ्टी में पहला और दूसरा बेस खरीदारी का जोन है। पहला रजिस्टेंस का जोन ही एक्जिट जोन रहेगा। निफ्टी अगर 22169 के नीचे फिसलकर वहां टिकता है तो इसके बाद ही इंडेक्स में शॉर्टिंग का विचार करना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 8:35 AM
निफ्टी के 22169 के नीचे फिसलकर टिकने पर बनाएं शॉर्टिंग का नजरिया- वीरेंद्र कुमार
बैंक निफ्टी पर वीरेंद्र ने कहा कि लॉन्ग सौदों को निचले स्तरों पर लिए 47640-47671 पर EXIT करें। इंडेक्स में 47671-47710 का स्तर पार होने के बाद ही शॉर्ट कवरिंग दिखेगी

Nifty Strategy Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 22493-22532 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22549-22591/22617 के लेवल पर नजर आ रहा है। सपोर्ट की बात करें तो इसमें पहला बेस 22337-22281 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 22240-22169 (10/20DEMA) पर नजर आ रहा है। निफ्टी कल निफ्टी उम्मीद के मुताबिक एक रेंज में रहा। इसमें DIIs की खरीदारी कायम है। FIIs ने कैश में बिकवाली की लेकिन इंडेक्स में लॉन्ग रहे हैं। इंडेक्स में 22500-22600 पर अभी कॉल राइटर्स हावी नजर आ रहे हैं। फिलहाल ये जोन पार होना मुश्किल है।

उन्होंने आगे कहा कि इंडेक्स में 22200-22300 जोन में पुट राइटर्स हावी दिख रहे हैं। 22240-22160 (10-20DEMA) जोन है। ग्लोबल संकेत थोड़े निगेटिव दिख रहे हैं। लेकिन अभी शॉर्टिंग का नजरिया नहीं है। हालांकि शुरुआती गिरावट पर नजर रखनी होगी। इंडेक्स में देखना होगा कि बाजार कहां टिकते हुए बेस बना रहा है।

वीरेंद्र ने कहा कि निफ्टी में पहला और दूसरा बेस खरीदारी का जोन है। एक्जिट जोन पहला रजिस्टेंस का जोन ही रहेगा। निफ्टी के 22169 के नीचे फिसलकर टिकने के बाद ही शॉर्टिंग का विचार करना चाहिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें