Credit Cards

निफ्टी 21610 के ऊपर टिका तो शॉर्ट कवरिंग में 21710-21566 का स्तर संभव- वीरेंद्र कुमार

Nifty पर राय देते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा अगर इंडेक्स 21500-21477 के नीचे बंद हो तो 20 DEMA 21358 का स्तर दिख सकता है। लेकिन निफ्टी अगर 21610 के ऊपर टिके तो शॉर्ट कवरिंग में 21710-21566 का स्तर संभव है। 21610 से चाल तय होगी। इसमें ऊपरी रेंज 21756-88 और 21477 निचली रेंज होगी

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty पर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अगर इंडेक्स 47890 के ऊपर टिकता है तो शॉर्ट कवरिंग स्विंग में 48040-48171 के स्तर दिख सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 9 जनवरी को सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले। ऐसे में आज के लिए निफ्टी पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा निफ्टी पर पहला रेजिस्टेंस 21610-21647 के बीच नजर आ रहा है। जबकि इसमें बड़ा रजिस्टेंस 21710-21756/21788 पर दिख रहा है। इसमें सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी में पहला बेस 21477-21413 के बीच दिख रहा है जबकि बड़ा बेस 21388-21358/323 के स्तर पर नजर आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज कोई सीधा ट्रेड नहीं है। इसमें 21610 सप्लाई जोन है। अगर 21610-21647 पार ना हों तो शॉर्ट ट्रेड लें। इसके बाद 21500-21477 के आसपास शॉर्ट कवर करें।

    वीरेंद्र ने कहा कि FIIs ने इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में भारी बिकवाली की है। FIIs का नेट लॉन्ग घटकर 58000 कॉन्ट्रैक्ट हो गया है। 21600-21700-21800 पर कॉल राइटर्स जमे हुए नजर आ रहे हैं। 21500 पर वीकली और मंथली दोनों में अच्छा OI दिख रहा है। अगर 21500-21477 के नीचे बंद हो तो 20 DEMA 21358 का स्तर दिख सकता है। लेकिन निफ्टी अगर 21610 के ऊपर टिके तो शॉर्ट कवरिंग में 21710-21566 का स्तर संभव है। 21610 से चाल तय होगी। इसमें ऊपरी रेंज 21756-88 और 21477 निचली रेंज होगी।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


    निफ्टी बैंक पर रणनीति

    बैंक निफ्टी पर अपनी राय बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रजिस्टेंस 47509-47741 के बीच दिख रहा है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 47890-48040/48171 पर नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी में सपोर्ट की बात करें तो पहला बेस 47262-47056 के बीच दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 46880-46733 पर नजर आ रहा है। ये 28 नवंबर के बाद पहली बार 20 DEMA के नीचे बंद हुआ। SBI, HDFC बैंक में भारी बिकवाली होने पर 20 DEMA टूटने का खतरा बना हुआ।

    वीरेंद्र ने आगे कहा कि 47500 पर कॉल राइटिंग दिखी है। बैंक निफ्टी में 47800 और 48000 पर सबसे ज्यादा राइटिंग दिखी है। बैंक निफ्टी के लिए 47741-890 अहम मिडप्वाइंट, कॉल राइटर्स जोन है। 47741-890 के नीचे कमजोरी और इसके ऊपर मजबूती दिख रही है। इसमें 47741-890 के नीचे उछाल में बिकवाली के मौके तलाशना चाहिए। बिकवाली सौदों में 47400-47262 का टार्गेट रखें और कवर करें। अगर 47890 के ऊपर टिके तो शॉर्ट कवरिंग स्विंग में 48040-48171 के स्तर दिख सकते हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।