Nifty Strategy Today: शुक्रवार 23 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स 15 अंक गिरकर 73,143 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई 22,297.50 से 85 अंक टूटकर 5 अंक की गिरावट के साथ 22,213 पर बंद हुआ था। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्सों में 23 फरवरी को नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली देखी गई। वहीं आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इंडेक्स में पहला रेजिस्टेंस 22279-22313 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22341-22387/22440 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 22133-22085 के लेवल पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 22038-21971/880(20DEMA) के स्तर पर नजर आ रहा है।
वीरेंद्र ने आगे कहा कि इसके पहले इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए 22277-310 के बीच मुनाफा बुक करने की राय थी लेकिन पोजिशन ट्रेडर्स को कैरी करने की सलाह दी गई थी कैश में संस्थागत आंकड़े काफी अच्छे नजर आये हैं। मंथली एक्सापयरी के हफ्ते में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। ऑप्शंस के आंकड़ों के मुताबिक 22300-22400 पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिख रहे हैं। इंडेक्स में 22100-22200 के जोन में पुट राइटर्स का दबदबा कायम है।
इंडेक्स में 10 DEMA 22010 पर और 21880 पर 20 DEMA नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी के मुकाबले निफ्टी के लिए रिलायंस सबसे बड़ा एडवांटेज है। इसमें लॉन्ग सौदे बनाए रखें। निफ्टी में 22279-22313 पर थोड़ा मुनाफा बुक करें। इंडेक्स 22313 के ऊपर टिके तो 22440 के स्तर संभव हैं। इसमें 22133-22084 तक गिरावट पर खरीदारी करने का अच्छा मौका नजर आ रहा है।
बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 47082-47228 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 47348-47423/47540 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 46681-46531 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 46473-45278 के स्तर पर नजर आ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि बैंक निफ्टी अभी तक एक रेंज में है। शेयरों के मिले-जुले रुख की वजह से रेंज कायम है। इंडेक्स में 47000-47200 और फिर 47400-47500 जोन में भारी कॉल राइटिंग दिख रही है। बैंक निफ्टी में 46500-46700 जोन में पुट राइटर्स हावी है। इंडेक्स में 46400-45900 के जोन में कई मूविंग एवरेज नजर आ रहे हैं।
वीरेंद्र ने आगे कहा कि रेंज के कायम रहने तक पहले और दूसरे बेस तक गिरावट में खरीदारी करें। बैंक निफ्टी में 47228-47348 जोन में लॉन्ग सौदों में मुनाफा बुक करें। इंडेक्स के 47348 के ऊपर निकलने के बाद ही बड़ी तेजी देखने को मिलेगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)