Get App

अमेरिका में हालात बदले तो भारतीय बाजारों में हो सकती है FIIs की वापसी- आशीष सोमैया, White Oak Capital

White Oak Capital के सीईओ आशीष सोमैया ने कहा कि पिछले हफ्ते अमेरिका से पॉजिटिव सरप्राइज मिला है। अमेरिका में राहत से भारत में भी ब्याज का दबाव घटेगा। US में हालात बदले तो भारतीय बाजारों में FIIs वापस लौट सकते हैं। FIIs के भारतीय बाजार में लौटने से फिर से कई सेक्टर में रौनक देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 12:49 PM
अमेरिका में हालात बदले तो भारतीय बाजारों में हो सकती है FIIs की वापसी- आशीष सोमैया, White Oak Capital
आशीष सोमैया ने फाइनेंशियल सेक्टर पर कहा कि हमारा प्राइवेट बैंक पर ओवरवेट नजरिया है। बड़े NBFCs के अलावा इस सेक्टर में हमारा ज्यादा एक्सपोजर नहीं है

Big Market Voices: निफ्टी एक्सपायरी के दिन जहां बाजार में सपाट कारोबार कर रहा है, वहीं 2 WHEELER ऑटो शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। बजाज ऑटो, हीरोमोटो कॉर्प और TVS के शेयर 2% से ज्यादा चढ़े हैं। साथ ही सरकारी बैंकों में भी आज खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट बिग मॉर्केट वॉयसेस में White Oak Capital के CEO आशीष सोमैया ने कहा कि भारतीय बाजार में जल्द ही विदेशी निवेशकों की वापसी हो सकती है। बैंकिंग, IT, कंज्यूमर, फार्मा में तेजी आ सकती है। बता दें कि आशीष सोमैया देश के बड़े मनी मैनेजर्स में गिने जाते हैं। इन्वेस्टिंग में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले आशीष सोमैया का एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री से लंबा जुड़ाव रहा है।

आशीष सोमैया ने इस बातचीत में कहा कि पिछले हफ्ते US से पॉजिटिव सरप्राइज मिला है। US में राहत से भारत में भी ब्याज का दबाव घटेगा। US में हालात बदले तो भारतीय बाजारों में FIIs वापस लौट सकते हैं। FIIs के भारतीय बाजार में लौटने से वापस से कई सेक्टर में रौनक देखने को मिल सकती है। इसके आगे सेक्टर और मार्केट कैप में रोटेशन संभव है।

किन सेक्टर में आपने बढ़ाया फोकस

सेक्टर पर बात करते हुए आशीष ने कहा कि बैंकिंग, IT, कंज्यूमर, फार्मा में तेजी आ सकती है। उन्होंने कहा कि इन शेयरों को सेक्टर रोटेशन का फायदा मिल सकता है। बैंकिंग, IT, कंज्यूमर, फार्मा सेक्टर में जो फिलहाल अंडरपरफॉर्मेंस दिख रहा है वह विदेशी निवेशको के लौटने से रोटेशन देखने को मिल सकता है। लिहाजा इन सेक्टर्स के चुनिंदा स्टॉक्स पर ध्यान देना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें