बाजार में करेक्शन आया तो पीएसयू बैंक देंगे निवेशकों को सहारा, मेटल, ऑटो और आईटी से निकलने में है समझदारी- सुशील केडिया

सुशील केडिया ने कहा कि पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स उन्हें पसंद हैं क्योंकि बाजार में गिरावट आने पर पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स प्राइवेट बैंकों के स्टॉक्स को बड़े मार्जिन के साथ आउटपरफॉर्म करते हुए दिखेंगे। उन्होंने प्राइवेट सेक्टर बैंकों में बिकवाली और सरकारी बैंकों में खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा पीएसयू सेक्टर बैंकों में उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक के स्टॉक्स अच्छे लग रहे हैं

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 12:44 PM
Story continues below Advertisement
सुशील केडिया ने कहा कि करेक्शन आने पर नायिका, पॉलिसी बाजार और पेटीएम के स्टॉक्स जोरदार गिरावट का सामना करते हुए दिख सकते हैं

बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। निफ्टी 25500 के पास पहुंचता हुआ दिखाई दिया। रिलायंस, HDFC बैंक और भारती एयरटेल से बाजार को सपोर्ट मिला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार पर राय देते हुए पीएसयू बैंक पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि ये प्राइवेट बैंक की तुलना में आउटपरफॉर्म कर सकते हैं। उन्होंने FMCG को नहीं बेचने की रणनीति दी है। जबकि IT पर शॉर्ट नहीं करने की रणनीति बताई है।

यूएस वोलैटिलिटी इंडेक्स के रिवर्सल से बाजार में आ सकती है गिरावट

सुशील केडिया ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बात करते हुए कहा कि मार्केट में जो तेजी दिख रही है वह और भी बढ़ती हुई दिख सकती है। इस समय मार्केट इमोशनली क्लाइमैक्स फेज में है। अमेरिकी बाजारों में यूएस वोलैटिलिटी इंडेक्स काफी नीचे आ गया है लेकिन इसमें जब भी रिवर्सल आयेगा तो ये जोरदार आयेगा जिसके बाद बाजार एकदम धड़ाम से नीचे आ सकता है।

बाजार की तेजी को अलग तरीके से देखना होगा। निफ्टी जब पिछली बार 26200 के स्तर पर था उस समय स्टॉक्स के स्तर क्या थे। इंडेक्स गिर कर अब वापस जब उस लेवल की तरफ पहुंचने की कोशिश कर रहा तब उन स्टॉक्स के स्तर क्या हैं इसका आकलन करना भी जरूरी है।


Apollo Hospitals Share Price : डेढ़ साल में नई कंपनी की लिस्टिंग का किया ऐलान, स्टॉक करीब 3% चढ़ा, सिटी ने खरीदने की सलाह

सरकारी बैकों के स्टॉक्स करेंगे आउटपरफॉर्म

स्टॉक्स के लिहाज से सुशील ने कहा कि पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स उन्हें पसंद हैं क्योंकि बाजार में गिरावट आने पर पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स प्राइवेट बैंकों को बड़े मार्जिन के साथ आउटपरफॉर्म करते हुए दिखेंगे। उन्होंने प्राइवेट सेक्टर बैंकों में बिकवाली और सरकारी बैंकों में खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा पीएसयू सेक्टर बैंकों में उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक के स्टॉक्स पसंद हैं।

आईटी सेक्टर में करें मुनाफावसूली

वहीं आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में अब रैली पूरी होने वाली है। इसमें ट्रेलिंग स्टॉपलॉस अपने हिसाब से लगाएं और मुनाफे को घर लाएं। ये स्टॉक बाद में फिर से निवेशकों को उनके पसंदीदा लेवल पर मिलेंगे। वहीं एफएमसीजी सेक्टर पर उन्होंने कहा कि इसमें शॉर्ट नहीं करना चाहिए लेकिन टाइम टू टाइम इसमें मुनाफावसूली करने की सलाह होगी। इस सेक्टर से इन्हें एचयूएल, कोलगेट और मैरिको के शेयर पसंद हैं। इसके साथ ही पीआई इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर, एशियन पेंट्स में भी खरीदारी की जा सकती है।

ऑटो और मेटल सेक्टर से निकलने में समझदारी

फिलहाल करेक्शन से पहले निवेशकों को ऑटो और मेटल सेक्टर से बिकवाली करके निकलने की सलाह होगी। वहीं न्यू एज कंपनियों जैसे नायिका, पॉलिसी बाजार और पेटीएम के स्टॉक्स करेक्शन के दौरान जोरदार गिरावट का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।