मार्केट आउटलुक पर चर्चा के लिए आज ASK हेज सॉल्यूशंस के CEO वैभव सांघवी जुड़े हैं, जिनके पास फंड मैनेजमेंट में करीब 2 दशक का अनुभव है। ASK हेज सॉल्यूशंस ( ASK Hedge Solutions) से पहले वैभव एवेंडस कैपिटल, एंबिट इन्वेस्टमेंट और डीएसपी मेरिल लिंच के साथ भी काम कर चुके हैं। वैभव रिस्क एडजस्टेड रिटर्नस (Risk-Adjusted Returns) में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं। आइये वैभव जी से जानते हैं कि नए साल के पोर्टफोलियो बनाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
छोटी अवधि में बाजार में उतार-चढ़ाव संभव
वैभव सांघवी की राय है कि अक्तूबर में भारत से बहुत सारा पैसा निकल कर चीन की तरफ गया है। वहीं, नवंबर में ट्रंप के प्रेसीडेंट चुने जाने को बाद ग्लोबल इकोनॉमी से निकल कर बहुत सारा पैसा अमेरिका की तरफ गया है। इन दोनों वजहों से देश में एफपीआई फ्लो निगेटिव रहा था। इसके अलावा दूसरी तिमाही के नतीजे भी काफी कमजोर थे। कुछ ही दिन पर तीसरी तिमाही के रिव्यू भी शुरू हो जाएंगे जिससे किसी बड़ी रिकवरी की उम्मीद नहीं है। इसके अलावा बजट भी नजदीक है। ऐसे में छोटी अवधि में बाजार में उतार-चढ़ाव संभव है। मार्केट में करेक्शन का दौर आ सकता है। Index Plus Fund में बेहतर रिस्क-Adj रिटर्न संभव है।
गले साल मार्च के बाद FPI फ्लो स्टेबल होने की उम्मीद
उन्होंने आगे कहा कि अभी कुछ समय तक FPI फ्लो अमेरिका की तरफ ही बना रहेगा। अगले साल मार्च के बाद FPI फ्लो स्टेबल होने की उम्मीद है। वैभव सांघवी का मानना है कि अगर ट्रंप कॉरपोरेट टैक्स घटाएंगे तो IT को फायदा होगा। वैभव के IT के साथ फार्मा सेक्टर भी पसंद है।
सरकार के लोकलुभावन खर्च से FMCG में रिकवरी संभव
इस बातचीत में वैभव ने आगे कहा कि सरकार के लोकलुभावन खर्च से FMCG में रिकवरी संभव है। शेयर मार्केट में लोगों की भागीदारी बढ़ी है। सरकार के लोकलुभावन खर्च से कंजम्प्शन को बूस्ट मिलेगा। ऐसे में खपत वाले शेयरों पर नजर रहनी चाहिए। इसके अलावा जिनमें रिफॉर्म हुआ वो सरकारी कंपनियां भी अच्छा करेंगी। डिफेंस सेक्टर से लंबी अवधि में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। बैंक शेयरों पर बात करते हुए वैभव ने कहा कि FPIs की बिकवाली का ज्यादा प्रेशर निजी बैंक पर आता है। FPIs की बिकवाली थमने से बैंकों में रिकवरी दिखेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।