Get App

IGL Share Price: नए चैयरमैन की नियुक्ति पर 7% उछले शेयर, निवेश के लिए अब अपनाएं ये स्ट्रैटजी

IGL Share Price: खाना पकाने और गाड़ियों के ईंधन के रूप में नेचुरल गैस की सप्लाई करने वाली दिग्गज कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited-IGL) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2022 पर 2:51 PM
IGL Share Price: नए चैयरमैन की नियुक्ति पर 7% उछले शेयर, निवेश के लिए अब अपनाएं ये स्ट्रैटजी
IGL के शेयरों में खरीदारी का यह तेज रूझान कंपनी के नए चेयरमैन और एडीशनल डायरेक्टर के खुलासे के चलते बना हुआ है।

IGL Share Price: खाना पकाने और गाड़ियों के ईंधन के रूप में नेचुरल गैस की सप्लाई करने वाली दिग्गज कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited-IGL) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है। आज यह 7 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ और इंट्रा-डे में बीएसई पर 412.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

इसके शेयरों में खरीदारी का यह तेज रूझान कंपनी के नए चेयरमैन और एडीशनल डायरेक्टर के खुलासे के चलते बना हुआ है। कंपनी ने आज 25 अक्टूबर को शेयर बाजारों को जानकारी दी कि सुखमल कुमार जैन को इंद्रप्रस्थ गैस के चैयरमैन और एडीशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है। वह अरुण कुमार सिंह की जगह लेंगे।

23 अक्टूबर से मिली जैन को नई जिम्मेदारी

जैन को इंद्रप्रस्थ गैस का चेयरमैन और एडीशनल डायरेक्टर बनाया गया है और उनकी नियुक्ति 23 अक्टूबर से प्रभावी हो गई है। 35 साल के लंबे कैरियर में जैन ने BPCL (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के रिटेल, एलपीजी और गैस वर्टिकल्स में लीडरशिप पोजिशन पर कार्य किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें