Credit Cards

Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी गिरावट, मार्केट गिर कर खुलने पर एक्सपर्ट्स ने इन 7 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Top Intraday Calls: Ashok Leyland के स्टॉक पर प्रकाश गाबा ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें Ashok Leyland का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 240 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 234 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 231 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
Chola Investment पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1592 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 1630 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 105.65 अंक या 0.13 प्रतिशत नीचे 81339.01 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 36.30 अंक या 0.15 प्रतिशत गिर कर 24775.70 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 830 शेयर बढ़े। जबकि 649 शेयर गिरे। निफ्टी पर आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉप, विप्रो, भारती एयरटेल और बीईएल के शेयर गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, अदाणी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ashok Leyland

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें अशोक लीलैंड का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 234 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 238 से 240 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 231 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Chola Investment

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में चोला फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 1592 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1630 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1569 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bharat Dynamics

आशीष बहेती ने आज के लिए डिफेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि भारत डायनैमिक्स का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 1923 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1960 से 2000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1890 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Eicher Motors

राजेश सातपुते ने आज के लिए ऑटो स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आयशर मोटर्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5432 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5500 से 5520 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5390 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Stocks on Broker's Radar: ट्रेंट, बायोकॉन और टाइटन के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Federal Bank

अमित सेठ ने आज के लिए बैंक स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि फेडरल बैंक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 208 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 215 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 205 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Muthoot Finance

शिवांगी सरडा ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मुथूट फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2652 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक - Tech Mahindra

रचना वैद्य ने आज के लिए आईटी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टेक महिंद्रा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1685 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1665 से 1650 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1705 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।