कारोबारी हफ्ते पहले दिन सोमवार 18 नवंबर को बाजार बढ़त के साथ खुला। भारतीय सूचकांक मामूली रूप से मजबूत नजर आये। सेंसेक्स करीब 104.78 अंक या 0.14 प्रतिशत ऊपर 77,685.09 पर खुला। निफ्टी 36.80 अंक या 0.16 प्रतिशत ऊपर 23569.50 पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1134 शेयर बढ़े। जबकि 630 शेयर गिरे। निफ्टी पर एचडीएफसी एएमसी, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प और कोल इंडिया प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि इंफोसिस, एक्सिस बैंक, विप्रो और आईटीसी प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bank of Baroda
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 240 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 235 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 243 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Mphasis
मानस जायसवाल ने आज के लिए आईटी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एमफैसिस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2775 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 2675 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 2831 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Colgate
राजेश सातपुते ने बाजार खुलते ही कोलगेट के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 2800-2820 रुपये तक जा सकता है। इसमें 2740 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 2700 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - PI Industries
आशीष बहेती ने आज के लिए केमिकल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पीआई इंडस्ट्रीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4185 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 4150 से 4050 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4260 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hindalco
रचना वैद्य ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में हिंडाल्को पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर सकती है। इसमें 649 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 660-670 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड लिहाज से इसमें 643 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - Indian Hotels
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए होटल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडियन होटल्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 741 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 755-765 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 730 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)