बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Coforge के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें कोफोर्ज का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 6300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 6173 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 6135 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Aug 22, 2024 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
Chambal Fertilizer पर NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 536 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 545 से 555 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Today's Morning Calls: आज इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरूवार 22 अगस्त को बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत के तुरंत बाद निफ्टी करीब 58 प्वाइंट चढ़कर 24828 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसमें करीब 0.24 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स करीब 191 अंक ऊपर नजर आया। इसमें तकरीबन 0.24 परसेंट की मजबूती दिखाई दी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 254 अंक या 0.43 परसेंट ऊपर 58698.15 के स्तर पर दिखाई दिया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.42 परसेंट की बढ़त पर कारोबार करता दिखा। बाजार की शुरुआत में 1563 स्टॉक्स में तेजी जबकि 221 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें दिन भर एक्शन दिख सकता है।

    prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Coforge

    प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें कोफोर्ज का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 6173 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 6135 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Info Edge

    मानस जायसवाल ने आज के लिए सर्विस सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इन्फो एज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 152 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 220 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 114 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।

    Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - HUL

    अमित सेठ ने बाजार खुलते ही हिंदुस्तान यूनीलीवर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 2860 रुपये तक जा सकता है। इसमें 2803 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 2760 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

    Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - SRF

    राजेश सातपुते ने आज के लिए केमिकल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एसआरएफ का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2522 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2580 से 2600 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 2490 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।

    rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक - Navin Fluorine

    रचना वैद्य ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में नवीन फ्लोरीन पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर सकती है। इसमें 3381 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 3450-3500 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड लिहाज से इसमें 3340 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Chambal Fertilizer

    आशीष बहेती ने आज कमाई के लिए चंबल फर्टिलाइजर के स्टॉक में खरीदारी करवाई। उन्होंने कहा कि इसमें 536 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 525 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेड लेने पर इसमें 545 से 555 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।